गायत्री साईं. एक्ट्रेस हैं. 1990 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘अंजली’ से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. कन्नड़ और तमिल भाषा की फिल्मों में काम करती हैं. बीते दिनों उन्होंने ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर किया. डॉमिनोज़ से. जो लड़का पिज़्ज़ा डिलिवर करने आया था उसने साईं का नंबर कई एडल्ट ग्रुप्स में शेयर कर दिया. इसके बाद से साईं के पास लगातार कॉल और भद्दे मैसेजेस आ रहे हैं. साईं ने 26 फरवरी को डिलिवरी बॉय के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है. चेन्नई के तेनमपेट (Teynampet) महिला थाने में.