पुरुषों की दाढ़ी या मूछें देखना लोगों के लिए बहुत कॉमन है. लेकिन दाढ़ी मूंछ वाली लड़कियां बहुत कम ही देखने को मिलती है. लड़कियों के चेहरे पर बाल होने की दो मुख्य वजह है. पहली वजह तो है जेनेटिक और दूसरी वजह है हार्मोनल चेंज. लेकिन चेहरे के इन बालों के कारण लड़कियों पर चुटकुले बना दिए जाते हैं. उनका मज़ाक उड़ाया जाता है. आज के म्याऊं में जानिए लड़कियों के चेहरे पर बाल क्यों आते हैं.
म्याऊं: लड़कियों को दाढ़ी-मूंछें क्यों आती है और इससे लोगों को क्या दिक्कत है?
2016 में हरनाम कौर को सबसे कम उम्र में आई थी मूंछे. गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम.
Advertisement
Advertisement
Advertisement