The Lallantop
Logo

म्याऊं: चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई दस दिन से गायब, पूर्व उप प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप

WTA और अन्य टेनिस सितारों ने पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

Advertisement

आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हम बात करेंगे पेंग शुआई की. चीन के सबसे बड़े खेल सितारों में से एक, पेंग शुआई ने पूर्व चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और तब से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया और न ही उन्होंने कोई बयान दिया. डब्ल्यूटीए और अन्य टेनिस सितारे उसकी सुरक्षा और ठिकाने के बारे में चिंता जताते हैं. हमने इस मामले पर गहराई से और चीन के अन्य #Metoo मामलों की स्थिति पर चर्चा की. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement