The Lallantop
Logo

म्याऊं: लॉकडाउन में जब आप शौक पूरे कर रहे थे, आपकी मां क्या कर रही थीं?

क्या किसी खास जेंडर के लोग पहले से ही कुछ कामों में महारत रखते हैं?

Advertisement
लॉकडाउन के दौरान घरेलू कामों का बंटवारा एकदम से बदल गया था. लेकिन ऐसा कैसे होता है कि एक निश्चित जेंडर के लोग खाना पकाने या सफाई जैसे बुनियादी आवश्यक काम करने में महारत रखते हों और दूसरे जेंडर के लोग नहीं ?  क्या किसी खास जेंडर के लोग पहले से ही उस काम में महारत को हासिल कर लेते हैं? आज के वीडियो ब्लॉग Meow (म्याऊं ) में प्रतिक्षा यानी ​​पीपी ऐसे ही लोगों से उनके जीवन के अनुभवों और राय के साथ इस मुद्दे पर बात कर रहीं हैं. देखें वीडियो.    

Advertisement
Advertisement
Advertisement