औरत की ड्रेसिंग के लिए मार्केट में जितने ऑप्शन्स हैं न, उससे कहीं ज्यादा नियम सोसाइटी की कथित रूल बुक में उनके लिए हैं. एक महिला ने क्या पहना है, कितना पहना है और कपड़ों के अंदर कुछ पहना है या नहीं, ये सब जनता की ‘पारखी’ नज़रों से बच नहीं पाता है. बीते दिनों स्कैनर्स की (स्कैनर्स ही लिखा है, कैमरा नहीं) नज़र पड़ी एक पोस्ट पर जिसमें मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें थी. देखिए वीडियो.
ब्रा नहीं पहनने से हेल्थ पर कैसा असर होता है?
क्या नॉर्मली भी ब्रा पहनना ज़रूरी है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement