लाइम बीमारी (Lyme disease) भारत के लिए एक रेयर बीमारी मानी जाती है. ये एक बैक्टीरिया से फैलती है. इसका नाम बोरेलिया बर्गडोरफेरी है. ये बैक्टीरिया छोटे पशुओं में पाया जाता है. ये हिरण में भी पाया जाता है. ऐसा इक्सोडेस टिक के काटने से होता है. इसे डियर टिक भी कहा जाता है. फिर ये टिक जब किसी व्यक्ति को काटते हैं तब ये बैक्टीरिया उन व्यक्तियों के शरीर में प्रवेश कर जाता है. सारी जानकारी के लिए वीडियो देखें.
सेहत: केरल में आई नई बीमारी 'लाइम' क्या है? इससे बचने का क्या उपाय है?
Lyme disease क्यों होती है? इसे कैसे पहचानें? डॉक्टर्स से बचाव और इलाज के बारे में भी जानेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement