कोई कहता है हेल्दी रहना है तो दिन में 8 ग्लास पानी पियो. कोई कहता है दो लीटर. कोई कहता है तीन लीटर. इस मुद्दे पर बहस चलती आई है. पर जिन लोगों को दिल की बीमारी है या हार्ट अटैक आ चुका है (heart patients), उन लोगों को कम पानी पीना चाहिए. ऐसा क्यों? सेहत के आज के एपिसोड में डॉक्टर से इस सवाल का जवाब जानेंगे.
सेहत: हार्ट अटैक और दिल के मरीजों को कम पानी पीने की सलाह क्यों दी जाती है?
आमतौर पर ये देखा गया है कि दिल के मरीजों (heart patients) को ज्यादा पानी पीने के लिए नहीं कहा जाता है ताकि दिल के दौरे के खतरे को कम किया जा सके. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है? दिल के मरीजोें को कितना पानी पीना चाहिए?
Advertisement
Advertisement
Advertisement