The Lallantop
Logo

ब्राज़ील: महिला ने डॉल के साथ शादी रचाई, हनीमून हुआ और अब बच्चा भी हो गया

महिला का कहना है कि उनका गुड्डा पति उनसे बहुत प्यार करता है, कभी झगड़ा नहीं करता.

हमने सुना है प्यार अंधा होता है. हाल-फिलहाल ऐसे कई मामले सामने भी आए, जो इस कहावत को सच होता दिखाते हैं. जैसे कि लोगों को डॉल, सांप या उनसे जुड़ी ऐसी ही किसी ‘फेवरेट’ चीजों से प्यार हुआ. उन्होंने बकायदा उससे शादी भी कर ली. ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है, जहां 37 साल की एक महिला को एक रग डॉल यानी कपड़े के गुड्डे से प्यार हो गया. उसने उसके साथ शादी भी कर ली. देखें वीडियो