The Lallantop

सांसद हनुमान बेनीवाल हिरासत में लिए गए, भजनलाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे

राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांगों को लेकर ये प्रदर्शन आयोजित किया गया था. छात्र राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे.

post-main-image
पिछले 6 दिनों से हनुमान बेनीवाल प्रदर्शन कर रहे थे. (फोटो- X)

राजस्थान में RPSC सब इंस्पेक्टर एग्जाम रद्द करने को लेकर 2 मई को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन के बीच पुलिस ने नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को हिरासत में ले लिया है. उन्हें वहां से जयपुर के सांगानेर सदर थाने ले जाया गया है. पिछले 6 दिनों से हनुमान बेनीवाल प्रदर्शन कर रहे थे. आज उन्होंने मुख्यमंत्री निवास कूच करने का एलान किया था.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांगों को लेकर ये प्रदर्शन आयोजित किया गया था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जयपुर पुलिस ने उन्हें कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया. यहां बेनीवाल पहले तो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे. इसके बाद जैसे ही वो वहां से कूच करने के लिए आगे बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

सांसद बेनीवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया,

“पिछले 6 दिनों से हम राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने जैसे युवाओं की मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे हैं. सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्य जेल में है. सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के फर्जी अभ्यर्थियों को SOG लगातार पकड़ रही है. सरकार के मंत्रियों के नाम आने के बाद सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.”

बेनीवाल ने आगे कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितनी भी भर्तियां हुई थी, उन सब में धांधली हुई है. उन्होंने कहा,

“हम चाहते हैं कि उन सब की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. राजस्थान में एजुकेशन सिस्टम पूरी तरह से चौपट हो गया है. यूनिवर्सिटी को फर्जी तरीके से जमीन दी जा रही है. फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है. इन्हीं मुद्दों को लेकर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी थी. लेकिन राजस्थान के भजनलाल सरकार पिछले डेढ़ साल से इन मुद्दों पर मौन साधे बैठी है.”

सरकार ने परीक्षा रद्द न करने की बात कही थी

RPSC सब इंस्पेक्टर एग्जाम रद्द करने को लेकर जनवरी में राजस्थान हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी. जिसमें राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा गया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक भजनलाल सरकार ने अपने जवाब में साफ शब्दों में कहा था कि भर्ती रद्द नहीं होगी. सरकार ने कोर्ट को बताया था,

“भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. SIT की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.”

19 नवंबर 2023 को हाई कोर्ट ने पेपर लीक की वजह से अटकी SI भर्ती परीक्षा-2021 पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे. साथ ही इस भर्ती के तहत चयनित ट्रेनी SI की पासिंग आउट परेड व तैनाती पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जब तक इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक परेड-पोस्टिंग हाई कोर्ट के आदेशों के अधीन रहेगी.

बता दें कि ये भर्ती परीक्षा 859 पदों को भरने के लिए निकाली गई थी. लेकिन जांच में पुलिस ने 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और 2 RPSC सदस्यों सहित कुल 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनमें से ज्यादातर को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

वीडियो: राजस्थान SI पेपर लीक में बड़ा खुलासा, पूर्व RPSC मेंबर समेत SI बेटी-बेटा गिरफ्तार