The Lallantop
Logo

कैमसूत्र: मस्तराम की हीरोइन केनिशा अवस्थी का ये प्लान सुन होश उड़ जाएंगे!

केनिशा ने हमें इरॉटिक फिल्मों में दोबारा काम ना करने की वजह और अपने करियर से जुड़ी कई अनसुनी बातें बताई हैं.

Advertisement

इस बार कैमसूत्र के स्पेशल एपिसोड में हमने सिंगर, एक्ट्रेस और यूट्यूबर केनिशा अवस्थी से बात की. साल 2020 में मस्तराम वेबसीरीज़ में केनिशा अवस्थी का रोल काफी चर्चा में रहा. मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा केनिशा अवस्थी ने कई हिट कवर सॉन्ग भी गाए हैं. केनिशा मशहूर गायिका सपना अवस्थी की बेटी हैं. केनिशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. केनिशा ने मस्तराम के बाद इरॉटिक वेबसीरीज़ में काम करना लगभग बंद कर दिया. इस एपिसोड में केनिशा ने हमसे इरॉटिक फिल्मों में दोबारा काम ना करने की वजह और अपने करियर से जुड़ी कई अनसुनी बातें बताई हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement