Johnny Depp-Amber Heard defamation case में फ़ैसला आ गया है. छह हफ़्ते चले ट्रायल के बाद जूरी ने 1 जून को फ़ैसला सुना दिया है. फ़ैसला आया जॉनी डेप के पक्ष में. सात मेंम्बर्स की जूरी ने माना कि ऐम्बर हर्ड ने जॉनी डेप को डिफेम किया है. उनके लगाए आरोप ग़लत हैं और इसलिए उन्हें मुआवजे के तौर पर जॉनी को 15 मिलियन डॉलर देने होंगे. यानी करीब 116 करोड़ रुपये. इसके साथ ही वर्जीनिया अदालत की जूरी ने ये भी फैसला दिया कि डेप के वकीलों में से एक ने ऐम्बर को डिफ़ेम किया था. दरअसल, जॉनी के एक वकील ने कहा था कि ऐम्बर ने एक बहुत बड़ा पाखंड रचा है. इसके लिए दो मिलियन डॉलर यानी करीब 15.5 करोड़ का मुआवजा ऐम्बर हर्ड को दिया जाएगा. देखें वीडियो.
जॉनी डेप-ऐम्बर हर्ड मानहानि मामले में ऐम्बर हर्ड ने क्या कहा?
सात मेंम्बर्स की जूरी ने माना कि ऐम्बर हर्ड ने जॉनी डेप को डिफेम किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement