सोशल मीडिया पर 'हर हर शंभू' भजन छाया हुआ है. ये कांवड़ियों के जत्थे से लेकर इंस्टा रील्स तक खूब वायरल है. कई लोगों ने तो इसको अपना कॉलर ट्यून भी बना लिया है. वायरल गाने में आवाज़ है फरमानी नाज़ की. 'हर हर शंभू' (har har shambhu) गाकर फरमानी नाज़ विवादों में भी घिरीं. लेकिन इस वीडियो में बात फरमानी नाज़ और उनसे जुड़े विवाद पर नहीं, ‘हर हर शंभू’ गाने के ओरिजिनल सिंगर्स अभिलिप्सा पंडा और जीतू शर्मा पर बात होगी. देखें वीडियो.
'हर हर शंभू' सबसे पहले गाने वालीं अभिलिप्सा पंडा साइंटिस्ट क्यों बनना चाहती हैं?
'हर हर शंभू' गाकर फरमानी नाज़ विवादों में भी घिरी गई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement