1. सुदीक्षा भाटी
ख़बरों में क्यों हैं?
सड़क हादसे में मौत हुई है.

कौन हैं ये?
2018 में बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसद नंबर लाई थीं. स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बोब्सन कॉलेज में पढ़ रही थीं. जून में दादरी आई थीं अपने घर. 20 अगस्त को उन्हें अमेरिका वापस लौटना था. लेकिन बुलंदशहर औरंगाबाद रोड पर बुलेट मोटरसाइकल से टक्कर हो जाने के बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस केस की जांच कर रही है.
2. अदिति सिंह
ख़बरों में क्यों हैं?
अपने पिता को मुखाग्नि दी है.
2009 बैच की IAS ऑफिसर हैं. फिलहाल हापुड़ की DM हैं. इन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें मुखाग्नि दी. उनके बैचमेट IAS अवनीश शरण ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें अदिति सिंह पर गर्व है. अदिति सिंह के पिता धनंजय सिंह भी IAS थे. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हुआ.
3. मरयम नवाज़
ख़बरों में क्यों हैं?
पुलिस द्वारा इनके काफिले पर पत्थर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज़ (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट हैं. एक मामले के दौरान गवाही देने के लिए नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो, लाहौर पहुंची थीं. मामला रायविंद में ज़मीन के गैर-कानूनी ट्रान्सफर का था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसा, thenews.com.pk में बताया गया कि जब मरयम वहां पहुंचीं तो पुलिस और मरयम के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पहले समर्थकों ने पत्थर फेंके, जवाब में पुलिस की तरफ से भी पत्थर फेंके गए.
4. दीपिका सिंह
ख़बरों में क्यों हैं?
अपने प्रेग्नेंसी वेट को लेकर ट्रोलिंग के बारे में बात की है.

कौन हैं ये?
एक्ट्रेस हैं. टीवी पर नज़र आती हैं. 'दिया और बाती हम' नाम के शो में लीड रोल में थीं. उन्होंने E Times से बात करते हुए बताया कि उनके बेटे के जन्म के समय उनका वज़न बहुत बढ़ गया था. उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके बाद लोग उन्हें बेहद बुरी-बुरी बातें कहने लग गए.
5. अर्चना सोरेंग
ख़बरों में क्यों हैं?
संयुक्त राष्ट्र द्वारा क्लाइमेट चेंज पर बनाई गई यूथ एडवाइजरी के सात सदस्यों में से एक बनी हैं.
TISS (टाट इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) से पढ़ी हैं. क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) पर कई सालों से काम कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र (UN) की यूथ स्ट्रैटेजी के तहत एक एडवाइजरी बनाई गई. UN के सेक्रेटरी जनरल द्वारा. इसका नाम है यूथ एडवाइजरी ग्रुप ऑन क्लाइमेट चेंज. अर्चना इसी का हिस्सा हैं. वह ओडिशा से हैं, और TISS के स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं.
वीडियो: सेहत: जानिए बारिश के मौसम में होने वाले स्किन इन्फेक्शन से निपटने का अचूक तरीका