The Lallantop

NASA के इस खास मिशन के ज़रिए 9 औरतें जाएंगी चांद पर

और जानिए, उस महिला के बारे में जो समुद्र तटों की सफाई करने में जुटी है.

Advertisement
post-main-image
NASA के आर्टेमिस चंद्रमा-लैंडिंग प्रोग्राम के तहत अभी 18 एस्ट्रोनॉट्स को चुना गया है. (फोटो- नासा वीडियो स्क्रीनशॉट)

कमला हैरिस बनीं टाइम मैगज़ीन की 'पर्सन ऑफ द ईयर' सूरत में तीन दिन के अंदर रेप के तीन मामले सामने आए BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- एक वोट से कोई किसी को खरीद नहीं लेता

Advertisement

इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. इस खास प्रोग्राम में हम बात करते हैं महिलाओं की, उनकी जो किसी न किसी वजह से खबर में बनी रहीं. इसी के साथ बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-

# तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन की प्रेसिडेंट को BCCI ने क्यों भेजा नोटिस?

Advertisement

रूपा गुरुनाथ. तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन (TNCA) की प्रेसिडेंट हैं. BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट एन. श्रीनिवासन की बेटी हैं. खबरों में हैं, क्योंकि उन्हें BCCI के एथिक्स अधिकारी रिटायर्ड जस्टिस डीके जैन ने नोटिस भेजा है. 'द क्विंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (MPCA) के मेंबर संजीव गुप्ता ने BCCI में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि रूपा TNCA की प्रेसिडेंट हैं, साथ ही वो इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) की डायरेक्टर भी हैं, और यही कंपनी IPL की टीम 'चेन्नई सुपर किंग्स' की मालिक है. ऐसे में 'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट, यानी एक ऐसी स्थिति जिसमें सरकारी अधिकारी का फैसला उसकी व्यक्तिगत रुचि से प्रभावित हो.


Rupa Gurunath
सितंबर 2019 में रूपा TNCA की प्रेसिडेंट चुनी गई थीं. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

संजीव गुप्ता ने BCCI के नियमों का हवाला देते हुए मांग की कि रूपा को दोनों में से किसी एक पद को त्यागना होगा. इसी शिकायत पर अब रूपा को नोटिस मिला, जिसका जवाब उन्हें 24 दिसंबर तक देना है. बता दें कि रूपा पहली ऐसी महिला हैं जो किसी स्टेट के क्रिकेट असोसिएशन को लीड कर रही हैं.

# कमला हैरिस बनीं टाइम मैगज़ीन की पर्सन ऑफ द ईयर

Advertisement

अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस ने टाइम मैगज़ीन के कवर पर जगह बनाई है. उन्हें और US के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन को टाइम ने 'पर्सन ऑफ दी ईयर-2020' चुना है. मैगज़ीन के लेटेस्ट एडिशन की कवर इमेज में उन्हीं दोनों की तस्वीरें हैं. 'AFP' की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम मैगज़ीन ने अपनी चॉइस को एक्सप्लेन करते हुए कहा,

"अमेरिका की कहानी को बदलने के लिए, ये दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से ज्यादा है, एक दुखी दुनिया में घाव भरने के विज़न को शेयर करने के लिए"


# BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- एक वोट से कोई किसी को खरीद नहीं लेता

प्रज्ञा सिंह ठाकुर. भोपाल से BJP सांसद हैं. अजीबों-गरीब बयान और मालेगांव ब्लास्ट केस के चलते खबरों में रहती हैं. अभी भी हैं, इस बार उन्होंने वोटिंग को लेकर बड़ी बेतुकी बात कही है. भोपाल में कारोबारियों को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ने कहा,

"ये स्पष्टता बहुत ज़रूरी है. एक वोट देकर आप किसी को खरीद नहीं लेते. एक वोट देकर आप किसी को निर्धारित करते हैं कि आप इस काम के लिए हमारे लिए तैयार रहिए. हम आपके सहयोगी बनकर साथ में चलेंगे. वोट तो खरीद भी लिए जाते हैं. कांग्रेसियों ने हमेशा ये काम किया है. BJP हमेशा आपके साथ रही."


कांग्रेस के नेताओं ने प्रज्ञा के इस बयान को लेकर विरोध जताया है.

# NASA के इस मिशन के ज़रिए 9 औरतें जाएंगी चांद पर

इंसान एक बार फिर चांद पर कदम रखने की तैयारी में है. NASA अपने आर्टेमिस चंद्रमा-लैंडिंग प्रोग्राम के तहत एस्ट्रोनॉट्स को चांद पर भेजने वाला है. और इसके लिए NASA ने 18 एस्ट्रोनॉट्स को सेलेक्ट भी कर लिया है. इन 18 में से 9 एस्ट्रोनॉट्स महिलाएं हैं. ये सभी साल 2024 में चांद पर जाएंगे. चांद पर पहली बार कोई महिला कदम रखेगी. इन नौ महिला एस्ट्रोनॉट्स के नाम हैं- केयला बेरन, कैट रूबिन्स, क्रिस्टीना कुक, जसिका मियर, एन्ने मेक्लेन, स्टेफनी विल्सन, निकोल मैन, जसिका वाटकिन्स और जेज़्मीन मोगबेली. इसके अलावा इस टीम के नौ मेल एस्ट्रोनॉट्स में एक भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट भी शामिल हैं. नाम है राजा चारी.


# सूरत में तीन दिन के अंदर रेप के तीन मामले सामने आए

गुजरात का सूरत. खबरों में है, क्योंकि तीन दिन के अंदर रेप के तीन मामले सामने आए हैं. ताज़ा मामला बुधवार यानी 9 दिसंबर का है. 'इंडिया टुडे' की गोपी मनियार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन 18 बरस की एक लड़की, दोपहर करीब 11:30 बजे अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आई. घरवालों ने उसे कॉल किया, पहले रिंग गई, लेकिन फोन पिक नहीं हुआ. फिर फोन ही स्विच ऑफ आने लगा. घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रात को पुलिस को सूचना मिली की एक रिहायशी इलाके के एक अपार्टमेंट के नीचे एक लड़की घायल अवस्था में मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. पैरेंट्स को बुलाया. ये वही लड़की थी, जिसके लापता होने की सूचना पुलिस में दर्ज हुई थी. डॉक्टर ने रेप की पुष्टी कर दी है. लड़की अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है.


Surat Rape
सूरत में तीन दिन के अंदर तीन रेप की घटनाएं सामने आईं. (फोटो- स्क्रीनशॉट)

इसके पहले 8 दिसंबर को सात बरस की बच्ची के रेप की घटना सामने आई थी. बच्ची अपने माता-पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी. तभी कुछ लोग बच्ची को उठाकर ले गए, उसका रेप किया और दूर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं 7 दिसंबर को सूरत में ही 10 बरस की एक बच्ची रेप और हत्या का शिकार हुई. सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई . तीनों ही मामलों में जांच चल रही है.

# एक्ट्रेस ने बताया, कैसे बचपन में किए कामुक रोल का गलत असर हुआ

नताली पोर्टमैन. फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. 'ब्लैक स्वॉन', 'वी फॉर वेंडेटा' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने बचपन में किए गए सेक्शुअलाइज़्ड रोल को लेकर खुलकर बात की है. 'USA टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, नताली ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. साल 1996 में उनकी एक फिल्म आई थी 'ब्यूटिफुल गर्ल्स'. तब नताली 12 साल की थीं. फिल्म में उनका कैरेक्टर एक अडल्ट आदमी के साथ रिलेशन बनाता है. इस रोल को लेकर नताली ने पॉडकास्ट में कहा,

"मैं इस फैक्ट से पूरी तरह वाकिफ थी कि मैं 'लोलिता' फिगर के तौर पर दिखाई जा रही हूं. एक बच्चे के नाते सेक्शुअलाइज़्ड होना, मुझे लगता है कि इसने मेरी खुद की सेक्शुअलिटी मुझसे दूर कर दी, क्योंकि इसने मुझे डरा दिया."


Natalie Portman
नताली को आपने 'थॉर' फिल्म में भी देखा है. (फोटो- इंस्टाग्राम)

नताली ने कहा कि इस रोल का नतीजा ये रहा कि वो 'सुरक्षित' नहीं महसूस करती थीं. 'सुरक्षित' महसूस करने के लिए वो 'कंज़र्वेटिव' और 'सीरियस' व्यक्तियों जैसा बर्ताव करने लगीं, ये सोचकर कि अगर वो ऐसा बर्ताव नहीं करेंगी, तो वो अनचाहे अटेंशन को इनवाइट करेंगी.

# आज की ऑडनारी 

इसमें हम मिलवाते हैं ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सिलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे हर कोई कुछ सीख सकता है. आज की ऑडनारी हैं मिनुषा कंचन. 28 बरस की हैं. एक फार्मासुटिकल कंपनी में जॉब करती हैं. हाल ही में उन्होंने अनुदीप हेगड़े से शादी की. और शादी के बाद इस कपल ने हनीमून पर न जाकर कर्नाटक में समुद्र तटों को साफ करने का फैसला किया. मिनुषा और अनुदीप कर्नाटक के सोमेश्वर बीच पर पहुंचे और उन्होंने बीच में पड़े कचरे को बीनना शुरू कर दिया. अनुदीप ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. देखते ही देखते इस कपल का ये शानदार काम वायरल हो गया. और लोग अब इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जो चैलेंज केवल दो लोगों ने शुरू किया था, उसे अब कई लोगों का साथ मिल रहा है. यानी मिनुषा और अनुदीप के साथ इस सफाई अभियान में कई लोग जुड़े.


Minusha
अनुदीप और मिनुषा, सफाई के दौरान. (फोटो- इंस्टाग्राम)

तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com पर


Advertisement