इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमेन इन न्यूज में. यहां हम बात करते हैं महिलाओं की, उनसे जुड़ी खबरों की और खबरों में रहने वाली महिलाओं की. तो बढ़ते हैं पहली खबर की ओर-
दिया मिर्ज़ा का आरोप, एक्ट्रेस के मुकाबले सीनियर एक्टर्स का फेवर करती है फिल्म इंडस्ट्री
और जानें, उस पंडिताइन के बारे में जो शादियों में फेरे डलवाती है

# कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की विधवाओं ने भी प्रदर्शन शुरू किया
किसान आंदोलन में अब किसानों की विधवाओं ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकरी बॉर्डर पर सैंकड़ों औरतें धरने पर बैठी हैं. ये वो औरतें हैं, जिनके किसान पतियों ने कथित तौर पर कर्ज़ के चलते जान दे दी थी. इन महिलाओं में शामिल 40 बरस की हर्षदीप कौर का कहना है- अगर ये काले कानून आएंगे, तो किसान और भी ज्यादा कर्ज़ में चला जाएगा. मेरी तरह और भी माताएं-बहनें विधवा हो जाएंगी.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों कि विधवाएं भी धरन पर बैठीं. (फोटो- भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहन) का फेसबुक पेज)
हर्षदीप ने बताया कि उनके किसान पति ने तीन साल पहले खुदखुशी कर ली थी, क्योंकि सिर पर पांच लाख रुपए का कर्ज़ था. औरतें अपने गुज़र चुके किसान पतियों की तस्वीरें लेकर बैठी हैं. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहन) ने फेसबुक पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
# दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- शादी का वादा करके सेक्स करना हमेशा रेप नहीं
दिल्ली हाई कोर्ट ने हालिया सुनवाई में कहा कि अगर शादी का वादा करके किसी महिला के साथ, उसकी सहमति से लंबे समय तक सेक्शुअल रिलेशन रखे जाते हैं, तो इसे रेप नहीं कह सकते. इसी टिप्पणी के साथ कोर्ट ने एक रेप केस को खारिज कर दिया है. इस केस में महिला ने आरोप लगाया था कि शादी का वादा करके उससे कई महीनों तक फिज़िकल रिलेशन बनाए गए. पहले ये केस एक ट्रायल कोर्ट में था. वहां से भी आरोपी को रेप चार्ज से बरी कर दिया गया था. हाई कोर्ट ने कहा –
“अगर आप किसी के साथ लंबे समय तक, कई महीनों तक फिज़िकल रिलेशन में रहते हैं, तो बाद में शादी के वादे को ‘सेक्स के लिए प्रोत्साहन’ के तौर पर नहीं पेश कर सकते.”

दिल्ली हाई कोर्ट ने शादी का वादा कर सेक्स करने के मुद्दे पर काफी अहम टिप्पणी दी.
# मुंबई में पुलिस ने 'सीरियल मोलेस्टर' को गिरफ्तार किया
मुंबई का मलाड. यहां पुलिस ने हाल ही में 30 बरस के कल्पेश देवधर नाम के आदमी को गिरफ्तार किया है. कल्पेश पर लड़कियों का यौन शोषण करने के कई मामले दर्ज हैं. उसे 'सीरियल मोलेस्टर' भी कहा जा रहा है. 'इंडिया टुडे' के शिवशंकर तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्पेश पर आरोप है कि उसने साल 2011 से लेकर अब तक मोलेस्टेशन की कई वारदातों को अंजाम दिया. इनमें से 12 मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. कई मामलों में वो फरार बताया जा रहा था. हालिया गिरफ्तारी 12 दिसंबर को दर्ज हुई एक शिकायत पर की गई. दिंडोशी पुलिस के पास शिकायत आई थी कि बाइक सवार एक आदमी ने 24 बरस की एक महिला को ज़बरन गले लगाया और फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज और पुराने रिकॉर्ड्स खंगालने पर वह पकड़ में आया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो- शिवशंकर तिवारी)
# दिया मिर्ज़ा ने बताया, किस हद तक फिल्म इंडस्ट्री पुरुष-प्रधान है
एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा. हाल ही में उन्होंने 'ईटी टाइम्स' को इंटरव्यू दिया और बॉलीवुड में पसरी पुरुष-प्रधानता पर खुलकर बात की. दिया ने कहा,
"दुर्भाग्य की बात है कि फिल्मों में उम्रदराज़ एक्टर्स के लिए जितनी स्टोरीज़ लिखी जा रही हैं, उतनी उम्रदराज़ फीमेल कैरेक्टर के लिए नहीं लिखी जा रहीं. इसी वजह से कई उम्रदराज़ एक्ट्रेस को काम नहीं मिलता. ये और भी दुर्भाग्य की बात है कि ज्यादा उम्र वाले पुरुष एक्टर्स अब भी युवाओं का रोल कर रहे हैं. इंडस्ट्री पुरुष-प्रधान है. ज्यादा उम्र वाले मेल एक्टर्स अपनी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए छोटी महिलाओं के ऑपोज़िट कास्ट होना पसंद करते हैं. ये बहुत विचित्र है कि 50 से अधिक की उम्र वाला एक्टर 19 बरस की एक्ट्रेस के ऑपोज़िट काम कर रहा है."

दिया मिर्ज़ा ने बताया बॉलीवुड में उम्रदराज़ एक्टर्स और उम्रदरज़ एक्ट्रेस के रोल में क्या अंतर होता है. (फोटो- PTI)
# सरकार ने माना, 9 साल की बच्ची की मौत का एक कारण वायु प्रदूषण भी था
एला अडू-किसी-डेबरा (Ella Adoo-Kissi-Debrah). महज़ 9 साल की थी, जब उसकी मौत हो गई. एला अपने परिवार के साथ लंदन में लेविशाम में साउथ सर्कुलर रोड के पास रहती थी. अस्थमा मरीज़ थी. साल 2013 में बेहद गंभीर अस्थमा अटैक आया. इतना कि एला की मौत हो गई. इसके बाद ऐला की मां रोज़ामुंद ने कानून का सहारा लिया. 7-8 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब कोर्ट ने माना है कि 'वायु प्रदूषण' भी एला की मौत के लिए ज़िम्मेदार है. 'BBC' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरॉनर (मृत्यु समीक्षक) ने कहा कि एला के घर के पास नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) की मात्रा WHO और यूरोपियन यूनियन की गाइडलाइन्स से कहीं ज्यादा हो गई थी. UK में ऐसा पहली बार हुआ है कि 'वायु प्रदूषण' को किसी की मौत की वजह माना गया है.

एला की साल 2013 में मौत हो गई थी. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
# वो औरत, जो 49 बरस से पति का इंतज़ार कर रही है
सत्या देवी. 75 बरस की हैं. जालंधर में रहती हैं. 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी आर्मी ने सत्या के पति लांस नायक मंगल सिंह को युद्ध-बंदी बना लिया था. उसके बाद से आज तक सत्या अपने पति का इंतज़ार कर रही हैं. हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति भवन से एक लेटर भेजा गया, जिसमें बताया गया कि मंगल सिंह पाकिस्तान द्वारा कस्टडी में लिए गए 83 रक्षा कर्मियों और युद्ध-बंदियों में शामिल हैं, उन्हें वापस लाने की कोशिशें हो रही हैं. सत्या ने इतने लंबे इंतज़ार पर 'इंडिया टुडे' से बात की. कहा-
"हम 49 बरस से उनके रिहा होने की राह देख रहे हैं. मैंने सरकार को कई लेटर लिखे. 49 साल बाद अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि मेरे पति ज़िंदा हैं और पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद हैं."

सत्या देवी को इंतज़ार है कि उनके पति जल्द लौट आएं. (फोटो- इंडिया टुडे)
# आज की ऑडनारी
यहां हम आपको मिलवाते हैं, ऐसी आम महिला या लड़की से, जो कोई सेलेब्रिटी नहीं होती. लेकिन उससे देश की सभी महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं.
आज की ऑडनारी हैं 59 बरस की नंदिनी. आपने अक्सर शादियों के रीति-रिवाज़ करवाते हुए पुरुष पंडितों को ही देखा होगा, लेकिन नंदिनी ने इस ट्रेंड को थोड़ा बदलने की कोशिश की है. वो लेडी पुरोहित हैं. शादियां करवाती हैं. उनका एक ग्रुप है 'सुभामस्तु' नाम का. इसमें चार महिला पुरोहित शामिल हैं. ये ग्रुप कोलकाता में अब तक कई शादियां करवा चुका है. नंदिनी ने संस्कृत भाषा में PhD की है. कॉलेज में प्रोफेसर भी रही हैं, लेकिन पिछले 11-12 साल से वो लेडी पुरोहित के तौर पर काम कर रही हैं. नंदिनी कहती हैं कि वो अपने नाम के आगे सरनेम लगाना नहीं पसंद करतीं, क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि उनके सरनेम से उनकी पहचान हो.

नंदिनी लेडी पुरोहित हैं, शादियां करवाती हैं. (फोटो- फेसबुक)
तो ये थीं आज की ख़बरें. अगर आप भी जानते हैं ऐसी महिलाओं को, लड़कियों को, जो दूसरों के लिए मिसाल हैं, तो हमें उनके बारे में बताइए. मेल करिए lallantopwomeninnews@gmail.com पर.