The Lallantop

'अक्ल' आने पर दाढ़ में तकलीफ क्यों होती है? जानें अक्ल दाढ़ आने पर इन्फेक्शन होने के कारण

अक्ल दाढ़ लगभग हर इंसान की निकलती ही है. इसमें दर्द भी बहुत होता है. पर कुछ लोगों में दर्द के साथ इंफेक्शन भी हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
अक्ल दाढ़ निकालने के दौरान कुछ लोगों को दर्द के साथ इंफेक्शन भी हो जाता है. (सांकेतिक फोटो)

दी लल्लनटॉप के एक व्यूअर ने हमें मेल लिखकर बताया है कि वो अपनी अक्ल की दाढ़ से बहुत परेशान हैं. कुछ समय पहले ही उनकी अक्ल दाढ़ निकलना शुरू हुई है. अब इसकी वजह से उनके दांत में भयानक दर्द है. सूजन रहती है और वो कुछ खा भी नहीं पाते. पेन किलर खाने से दर्द कुछ समय के लिए कंट्रोल में आ जाता है. पर असर उतरते ही, दिक्कत दोबारा शुरू हो गई है. घाव की वजह से वहां इन्फेक्शन भी हो गया है. इसलिए डॉक्टर से जानते हैं अक्ल दाढ़ में इन्फेक्शन क्यों हो जाता है और इन्फेक्शन होने पर क्या करें?

Advertisement
अक्ल दाढ़ में इन्फेक्शन क्यों होता है?

ये हमें बताया डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने.

( डॉक्टर प्रशांत शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोडॉन्टिस्ट, प्रिस्टीन केयर)

विज़्डम टूथ को अक्ल दाढ़ भी कहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा इन्फेक्शन होता है. कई बार अक्ल दाढ़ का निकलना ज़रूरी हो जाता है. हालांकि कुछ केसों में अक्ल दाढ़ की जड़ नहीं बन पाती. लेकिन अगर अक्ल दाढ़ की जड़ है, पर उसके निकालने की जगह नहीं है तो ऐसे में इन्फेक्शन होने का ज्यादा खतरा होता है. 

Advertisement
अक्ल दाढ़ निकलने पर दर्द क्यों होता है?

आमतौर पर अक्ल दाढ़ 18 साल के बाद निकलती है. कई बार 30-35 साल की उम्र में भी अक्ल दाढ़ निकालने के केस देखे जाते हैं. कुल 4 अक्ल दाढ़ निकलती हैं, 2 ऊपर और 2 नीचे. अक्ल दाढ़ में इन्फेक्शन का खतरा होता है, इसलिए दर्द होता है. 18 की उम्र के बाद अकल दाढ़ निकलती है. कुछ लोगों में 25 की उम्र तक भी अक्ल दाढ़ नहीं निकलती है. मुंह के अंदर दाढ़ की जड़ मौजूद होती है. पर अगर मुंह में जगह नहीं है, फिर भी जब दाढ़ निकलने की कोशिश करती है तब ज्यादा दर्द होता है.

अक्ल दाढ़ के दर्द का इलाज क्या है?

अक्ल दाढ़ एक ऐसा अंग है जो जिंदा रहने के लिए जरूरी नहीं है. अगर दाढ़ में दर्द है तो उसे तुरंत निकलवा दें. साथ ही मुंह की साफ सफाई भी बहुत जरूरी है. बहुत लोग रात में ब्रश करके नहीं सोते. इस वजह से मुंह में इन्फेक्शन होता है और दांत में कीड़ा लग सकता है. रात में ब्रश करना, सुबह ब्रश करने से ज्यादा जरूरी है.

अगर आप अक्ल दाढ़ के दर्द और इन्फेक्शन से परेशान हैं तो आप इसे निकलवा सकते हैं. क्योंकि अगर इन्फेक्शन बढ़ गया तो मुसीबत हो सकती है. इसलिए पेन किलर खा-खाकर गुज़ारा न करें. 

Advertisement

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: पीरियड्स में ज्यादा खून और भयानक दर्द है तो, नजरंदाज करना भारी पड़ सकता है

Advertisement