ऐसा कैसे हुआ?
इजिप्ट में एक जगह है, मंसूरा नाम से. 'गल्फ न्यूज' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यहीं का रहने वाला था ये व्यक्ति. इसे अल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे पहले से कमजोरी और स्वास्थ्य समस्याएं थीं. ऊपर से न्यूमोनिया की वजह से तबीयत बेहद ख़राब हो गई थी. अस्पताल में ही उसकी मौत हुई. जब पत्नी और बच्चे पहुंचे, तो पता चला कि व्यक्ति की एक और बीवी थी, जिससे उसके दो बच्चे थे. उसकी दूसरी पत्नी, 32 साल की महिला अस्पताल पहुंची और उसने बताया कि उसे भी शक है कि वो कोरोना पॉजिटिव है. उसने ये भी बताया कि व्यक्ति उसके साथ तनाह गांव में रह रहा था.
बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जहां एक व्यक्ति दो महिलाओं से शादी कर लेता है और उन्हें ही आपस में पता नहीं चलने देता. ऐसी ही एक फिल्म थी साजन चले ससुराल जो 1996 में आई थी. इसमें लीड रोल में गोविंदा, तबू, और करिश्मा थे.अपनी पहली पत्नी से ये कहकर कि वो काम से बाहर जा रहा है, वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ समय बिताने दूसरे गांव चला जाता था. जब उसकी पहली पत्नी को ये पता चला, तो रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं में झगड़ा शुरू हो गया. पहली पत्नी ने साफ़ कर दिया-
‘खेल ख़त्म, अब मैं इसकी तरफ देख भी नहीं सकती’और उसकी लाश को लेने से इनकार कर दिया. दो दिन तक लाश मुर्दाघर में पड़ी रही. उसके बाद व्यक्ति के रिश्तेदार किसी तरह आकर लाश ले गए.
वहीं जो दूसरी पत्नी थी, वो कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव निकली. उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भरती कराया गया है.
वीडियो: क़िस्सागोई: जब एक राजकुमारी के बदले की भावना प्रेम कहानी में तब्दील हो गई














.webp)

.webp)


.webp)
