घबराइये मत, ये मेरे शब्द नहीं हैं. ये शब्द हैं एक यूट्यूब वीडियो से. जो कुछ दिनों पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. और उसपर आ चुके व्यूज हमारे बेचारे ऑडनारी के वीडियोज पर आने वाले व्यूज के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है. खैर, वीडियो का टाइटल था कि अगर शादीशुदा औरत आपके साथ सोना चाहती तो ये इशारे देगी. मेरी उत्सुकता बढ़ी. भाई मैं भी देखूं कि हम लड़कियां ऐसे कौन से इशारे करती हैं. क्लिक करने पर जो सुनाई और दिखाई दिया वो मैंने आपको अभी बता ही दिया. लेकिन क्लिक करने के बाद एक बढ़िया काम ये हुआ कि मुझे ऐसे ही कई वीडियोज सजेशन में दिखने लगे और कब 2-3 घंटे कट गए, मालूम ही नहीं पड़ा. लड़कियों को पटाने के तरीकों से पटा पड़ा है इंटरनेट लड़कियां पटाने की ये दुनिया अद्भुत है. ये वीडियोज देखकर लगता है कि आप किसी और दुनिया में हैं. क्योंकि इनमें से कई वीडियोज पर दसियों लाख व्यूज हैं. माने लाखों लोग इन्हें देख रहे हैं और महीने दर महीने ये कॉन्टेंट अपलोड हो रहा है. 10 दिन पहले से लेकर कई साल पुराने वीडियोज आपको मिल जाएंगे जिनपर भर भरकर व्यूज हैं.

लड़कियों को पटाने के बेतुके हथकंडों से पटा पड़ा है इंटरनेट
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि ऐसे वीडियोज का फॉर्मेट क्या होता है. थंबनेल इमेज में, इसे पंकज त्रिपाठी की आवाज़ में सुनें- आकर्षक स्त्री. किसी में वो मदहोश आंखों से देख रही होती है. किसी में कामुक-सी शक्ल बनाए होती है, किसी में जीभ निकली होती है वगैरह-वगैरह. मतलब आपको बताते हुए भी मुझे काफ़ी क्रिंज महसूस हो रहा है.
इसमें फ्रीपिक और पिक्साबे जैसे फ्री ग्राफ़िक्स सोर्सेज़ के डाउनलोड किए गए रोमैंटिक ग्राफिक्स होते हैं.तो प्योर देसी एंकर के पीछे वाइट लोग एक-दूसरे को चूम रहे होते हैं. असल में इन वीडियोज की एडिटिंग इनके कॉन्टेंट से ज्यादा खराब है. सीरियसली, कोई विदेशी लड़की पटाने के सपने तो हमारे यहां लड़के खुद ही नहीं देखते, आप उनको सिल्क की चादरों पर लेटे गोरे कपल्स दिखाकर काफी अनरीयलिस्टिक गोल्स सेट कर रहे हो.
खैर, तो भारतीय औरत के थंबनेल, विदेशी औरत के ग्राफिक्स और जेल-वेल से बाल सेट किये देसी एंकर जिसे देखकर ही लगता है कि टिकटॉक इंडिया में बैन नहीं होता तो इनके पास भी रोज़गार होता- इनके अलावा इन वीडियोज में कुछ भी नहीं होता. कुछ वीडियोज में लड़की के सामने प्रेजेंटेबल दिखने और उनसे आई कॉन्टैक्ट मेंटेन करते हुए सम्मानपूर्वक बात करने जैसी बातें भी कही गयी थीं. आई मस्ट से, आई वॉज इम्प्रेस्ड. लेकिन मेजरली इन वीडियोज में कूड़ा ही होता है. कई बार आप प्लेबैक स्पीड को 2x करने के बाद भी सोच रहे होते हैं कि इससे ज्यादा फ़ास्ट नहीं देखा जा सकता क्या इसे. विडीओज़ में ऊटपटांग तरीके बताए जाते हैं लेकिन कुछ वीडियोज इससे एक कदम आगे होते हैं. वो आपको टिप्स नहीं, मंत्र दे देते हैं. एक वीडियो जिसे 2 मिलियन बार देखा जा चुका है, उसमें बताया गया है कि तीन लौंग लेकर उसे सूरज ढलने के बाद मिट्टी में गाड़ो, फिर उसपर पेशाब करो. और पेशाब करते हुए बोलो ताशिन ताशिन मरताशिन. और वो लड़की आपको खुद वॉट्सऐप करेगी. ऐसे ही एक आर लौंग का टोटका था जिसमें ओम क्लीं स्वाहा टाइप का कुछ मंत्र बताया गया था. इस वीडियो में तो एंकर ने ऑथेंटिक दिखने के लिए लाल टीका भी लगाया था. एक टोटका लहसुन में सुई चुभोने का था. और मंत्र था या वुदूदू. भाई अब आप ये सब मंत्र ट्राय मत करने लगना. क्योंकि अगर किसी लड़की को पता लग गया कि उसके पाने के लिए आप लौंग पर पेशाब कर रहे थे तो अगर वो इम्प्रेस हो भी रही होगी तो अब आपसे दूरी बना लेगी.
यार देखो. लड़की कोई कुत्ता या सर्कस का जानवर नहीं है कि आप उसे कुछ करने के लिए ट्रेन कर लोगे. दोस्ती और प्यार जैसी चीजें नैचुरली होती हैं. और अगर कोई लड़की आपको पसंद है और आपको भी ऐसी फीलिंग आती है कि वो आपकी कंपनी एन्जॉय करती है तो आप सम्मान के साथ उससे सीधे पूछ लो ना, कि क्या वो आपको डेट करना चाहेगी. अगर वो मना कर दे तो आप मूव ऑन करो, वो दुनिया की आखिरी लड़की नहीं है. आप किसी के अन्दर से जबरन प्रेम निकाल नहीं सकते. और अगर वो लड़की आपकी पहचान की नहीं है और आप उसे फ़िल्मी हीरो की तरह दूर दूर से देखते हो तो यकीन मानो लौंग और लहसुन से कुछ नहीं होगा.
लौंग और लहसुन हालांकि सेहत के लिए अच्छे हैं. मैं तो नियमित रूप से खाने में इनका इस्तेमाल करती हूं. आप भी करें. प्रेम अच्छा न हो, सेहत तो अच्छी रहेगी. लेकिन अगर किसी दिन आपकी डेट हो तो लहसुन खाकर मत जाना, मुंह से बहुत गंध आती है.
खैर, लड़के और लड़कियों, आप मुझे बताओ आपने अपने पार्टनर से कैसे किया था अपने प्यार का इज़हार. कमेंट बॉक्स में.