The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कैसे पता चलेगा कि आपको साइनस है या साधारण ज़ुकाम?

जानिए साइनस का क्या है इलाज?

post-main-image
अगर नार्मल कॉल्ड होगा तो सात दिन के अंदर ठीक हो जाएगा. अगर नहीं हो रहा तो सतर्क हो जाइए
यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.

ऋतु नैनीताल से हैं. 22 साल की हैं. काफ़ी समय से उन्हें ज़ुकाम चल रहा था. घरेलू नुस्ख़े, दवाइयां सब ट्राई कर लिया था. पर कोई फ़ायदा नहीं हो रहा था. साथ ही उन्हें आंखों के पीछे, गालों में काफ़ी प्रेशर फील होता. सिर दर्द होता. थकान, बुखार रहता. ऋतु ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला उन्हें साइनोसाइटिस यानी साइनस है. उनके लक्षण सीवियर हैं. अब डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करवाने को कहा है. ऋतु चाहती हैं कि हम साइनस के बारे में उन्हें और जानकारी दें. इसका इलाज बताए. और सिर्फ़ ऋतु नहीं. बहुत सारे दर्शक साइनस से परेशान है. तो आप सबके सवालों के जवाब आज जान लेते हैं. सबसे पहले शुरू करते हैं साइनस क्या होता है और क्यों होता है.
क्या होता है साइनोसाइटिस?
इसके बारे में हमें बताया डॉक्टर राजीव ने.
डॉक्टर राजीव कुमार, एमडी मेडिसिन, हिंडाल्को, सोनभद्र
डॉक्टर राजीव कुमार, एमडी मेडिसिन, हिंडाल्को, सोनभद्र


-साइनस हमारी नाक के दोनों तरफ बोन के अंदर खाली जगह होती है. ये नाक के ऊपर और आंखों के ऊपर भी होता है.
-अगर इन साइनस में इन्फेक्शन हो जाए, ब्लॉकेज हो जाए, या इनके अंदर सूजन आ जाए तो उसे साइनोसाइटिस कहते हैं
कारण
-वायरस या बैक्टीरिया का इन्फेक्शन
-नाक की हड्डी टेढ़ी है
-नाक के अंदर सूजन. जैसे पोलिप्स में बार-बार साइनस होता है
-जिन लोगों को एलर्जी ज़्यादा होती है. छींके बार-बार आती हैं. नाक से पानी बहता है. मौसम बदलने के दौरान या प्रदुषण, डस्ट के संपर्क में आने से नाक में बार-बार इन्फेक्शन होता है. ऐसे लोगों में साइनस की बीमारी ज़्यादा हो सकती है
साइनोसाइटिस क्या होता है और क्यों होता है, ये आपको पता चल गया. अब कुछ और ज़रूरी सवाल. इसके लक्षण क्या हैं? आपको कैसे पता चलेगा कि आपको नार्मल ज़ुकाम नहीं साइनस की दिक्कत है. साथ ही किन गलतियों से ये बढ़ सकता है. और जानते हैं इसका इलाज.
लक्षण
इसके बारे में हमें बताया डॉक्टर विजय ने.
Vijay Ranjan
डॉक्टर विजय रंजन, एमडी मेडिसिन, ग्रीनलैंड हॉस्पिटल, गोरखपुर


-चेहरे पर सूजन आना
-चेहरे पर प्रेशर और दर्द होना
-अगर फ्रंटल साइनस है तो दोनों आंखों के ऊपर दर्द होगा
-अगर इथमोडल साइनस है तो आंखों के बीच में दर्द होता है
-अगर नाक की हड्डी के दोनों तरफ़ दर्द है तो आपको एसपोनाइडल साइनस हो सकता है
-गालों में दर्द या सूजन है तो मैक्सीलरी साइनस है
-इनके अलावा गले में ख़राश, खांसी
-कभी-कभार बुखार भी हो सकता है
-रात में खांसी ज़्यादा हो सकती है
-डस्ट से बचकर रहिए
-अगर नॉर्मल कोल्ड होगा तो सात दिन के अंदर ठीक हो जाएगा
Visual Guide To Sinusitis अगर फ्रंटल साइनस है तो दोनों आखों के ऊपर दर्द होगा


इलाज
-दिन में तीन से चार बार गर्म पानी की भांप लें
-गर्म पानी में दो बूंद पेपरमिंट या यूकेलिप्टस ऑइल डाल सकते हैं
-घर में नमकीन पानी बना सकते हैं. उसकी दो बूंद दिन में सात से आठ बार नाक में डालें. अब ये नमकीन पानी कैसे बनेगा? 250 एमएल पानी लीजिए. यानी लगभग एक कप पानी लीजिए. उसे उबाल लीजिए. फिर ठंडा कर लीजिए. उसमें आधा चम्मच नमक डाल लीजिए. बेकिंग सोडा आधा चम्मच डाल लीजिए. इस पानी को मिक्स करके घर पर दो से तीन दिन रख सकते हैं.
-अच्छी डाइट लें
-पानी ज़्यादा पिएं
-ब्रीदिंग एक्सरसाइज करिए
-अगर 10 दिन बाद भी तबीयत ठीक नहीं हो रही तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं
-डॉक्टर पहले जनरल चेकप करेगा. साइनस के लक्षणों को देखेगा
-डॉक्टर आपको एक्सरे या सीटी स्कैन करवाने को भी बोल सकते हैं
-इन्फेक्शन के कारण हुए साइनस में 10 दिन कम से कम एंटीबाइयोटिक दी जाती है
-एंटी एलर्जी मेडिसिन दी जाती है
-मेडिकेटिड ड्रॉप्स दी जाती हैं
-स्प्रे दिए जाते हैं जो नाक के अंदर डाले जाते हैं
-अगर साइनस होने के पीछे कोई सर्जिकल कारण है तो आपको सर्जरी करवाने क भी कहा जा सकता है
-पोलिप्स सर्जरी से ठीक किया जा सकता है
इलाज तो आपको पता चल गया. पर ज़रूरी है कि आप लक्षणों को इग्नोर न करें. तभी साइनस पकड़ में आएगा.


वीडियो