The Lallantop

सिर में नस फड़कने वाला तेज़ दर्द उठता है तो ये बातें आपके काम की हैं

ये दर्द सिर में होने वाले आम दर्द से कैसे अलग है?

Advertisement
post-main-image
ये जानना ज़रूरी है कि माइग्रेन का दर्द बाकी सिर दर्द से कैसे अलग है.
यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.

 
वर्शिका लल्लनटॉप की व्यूअर हैं. 35 साल की हैं. बनारस की रहने वाली हैं. उनका हमें एक मेल आया. उन्होंने बताया कि एक महीने से उन्हें काफ़ी सिर दर्द हो रहा है. एक दिन वो सुबह उठी चाय बनाने. पर उनकी चीख निकल गई. उनको ऐसा लगा जैसे कोई गर्म सारियां उनकी आंखों के ऊपर लगा रहा है. सिर दर्द से फटने लगा. कुछ समय बाद दर्द थोड़ा कम हुआ, पर गया नहीं. उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला उन्हें माईग्रेन है. माईग्रेन के बारे में हमने बहुत सुना है. हमें ये पता है कि इसमें सिर में दर्द होता है. पर कई लोगों में ये दर्द बर्दाश्त के बाहर होता है. माईग्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए हमें और भी कई मेल्स आए हैं. तो चलिए डॉक्टर्स से जानते हैं कि माइग्रेन आख़िर होता क्या है, आपको कैसे पता चलेगा कि आपको सिर्फ़ सिर दर्द हो रहा है या माइग्रेन का अटैक पड़ रहा है. और सबसे ज़रूरी, इसका इलाज.
क्या और क्यों होता है माईग्रेन?
माइग्रेन एक प्रकार का सिर दर्द है. इसकी इंटेंसिटी अलग-अलग होती है. आम भाषा में समझें तो तेज़ सिर दर्द, जो कंट्रोल नहीं हो पता है.ये दर्द कई बार कुछ घंटों में खत्म हो जाता है और कई बार कई दिनों तक जारी रहता है. ये भी एक सिरदर्द ही है, ऐसे में इसमें और नॉर्मल सिरदर्द में फर्क करना आम लोगों के लिए मुश्किल होता है.  माइग्रेन में सीटी स्कैन या एमआरआई की रिपोर्ट भी नॉर्मल आती  है. आम सिरदर्द में जहां केवल सिर में  दर्द होता है, वहीं माइग्रेन के दर्द के साथ कुछ और लक्षण भी दिखाई देते हैं. इन्हीं लक्षणों के आधार पर डॉक्टर माइग्रेन की पहचान करते हैं.
 
माइग्रेन के लक्षण क्या हैं?
- माइग्रेन का दर्द ज़्यादातर सिर के एक हिस्से में होता है. पर ज़रूरी नहीं है कि हर बार ऐसा ही हो. कई बार ये केवल आंखों के चारों तरफ़ हो सकता है. कई बार कान की तरफ़ हो सकता है. सिर के ऊपर के हिस्से में भी हो सकता है.
- माइग्रेन में पल्सेटिंग, थ्रॉबिंग पेन उठता है. दर्द में ऐसा महसूस होता है जैसे पल्स चल रही है. नसें तेज़ी से फड़क रही हैं.
- कई बार मोटी-मोटी नसें दिखाई देती हैं.
- आंखों के आगे धुंधलापन आ जाता है.
- उल्टी का मन करता है. उल्टियां होती हैं.
- कान में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है.
- बेचैनी, घबराहट होने लगती है.
What Foods Can Cause Migraines? माइग्रेन का दर्द ज़्यादातर सिर के एक हिस्से में होता है


माईग्रेन क्यों होता है?
- अगर एक परिवार में किसी को है, तो बच्चों में भी होने के चांसेज़ होते हैं.
- ट्रिगर होने के कई कारण हैं. जैसे तेज़ आवाज़, तेज़ रोशनी, परफ़्यूम, भूख
- ज़्यादा नीली रोशनी देखना. जैसे टीवी, मोबाइल लंबे टाइम तक देखना
- देर तक जागना
- खाना नहीं खाना
Migraine Causes : 7 Main Causes of Migraine  दर्द में ऐसा महसूस होता है जैसे पल्स चल रही है. नसें तेज़ी से फड़क रही हैं.


 
माइग्रेन का इलाज क्या है?
माइग्रेन के इलाज में दो चीज़ें ज़रूरी हैं. दवाई और दूसरा उसकी रोकथाम.
क्या दवाइयां दी जाती हैं?
माइग्रेन के इलाज में डॉक्टर्स की दो प्रकार की दवाएं देते हैं.
- दर्द निवारक गोलियां. ये तब दी जाती हैं जब पेशेंट को सिर में दर्द हो.
- प्रॉफिलैक्टिक ड्रग्स. ये दवाएं माइग्रेन को रोकने का काम करती हैं. इनके इस्तेमाल से मरीज को दर्द की दवा की कम से कम जरूरत पड़ती  है.
अगर माइग्रेन है तो रोकथाम के लिए क्या करें?
- माइग्रेन से बचने की चाभी लाइफ स्टाइल है, टाइम पर खाना-पीना, सोना-उठना
- योग, एक्सरसाइज़ करें.
- किसी भी प्रकार के नशे से बचें.
- तेज़ धूप में जाना ही है तो चश्मे, कैप, और छाता का इस्तेमाल करना चाहिए.
तो इन बातों का ध्यान रखिए. और अगली बार ऐसा सिर दर्द उठे तो थोड़ा सतर्क हो जाइए.


वीडियो 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement