(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
लिगामेंट की चोट हड्डी टूटने से भी ज्यादा खतरनाक क्यों होती है?
अगर इसका समय पर इलाज ना हो तो बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है.

30 दिसंबर 2022. ख़बर आई इंडियन विकेटकीपर और बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. वो बाल-बाल बचे पर उन्हें काफ़ी ज़्यादा चोट आई. घुटने में लिगामेंट टियर भी हो गया. जिसकी वजह से वो काफ़ी ज़्यादा दर्द में थे. हाल-फ़िलहाल में उनके घुटने की सर्जरी हुई है. बीते कुछ दिनों से पंत के फैन्स इस बात को लेकर काफ़ी चिंतित थे कि लिगामेंट इंजरी के चलते वो आगे खेल पाएंगे या नहीं. हमें भी बहुत सारे लोगों ने मेल्स आए जो जानना चाहते थे कि लिगामेंट इंजरी होती क्या है और ये कितनी सीरियस होती है.
पंत के एक्सीडेंट के बाद लिगामेंट इंजरी पर काफ़ी बात होने लगी है. ये स्पोर्ट्स, एक्सीडेंट या जोड़ मुड़ने पर होने वाली चोट है जो अपने आप ठीक नहीं होती. आमतौर पर लोगों को जब गंभीर मोच आती है या एक्सीडेंट होता है, तो सबसे पहले फोकस जाता है हड्डियों पर. सबको लगता है कि चलो हड्डी तो नहीं टूटी, कोई ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है. लिगामेंट इंजरी भी उतनी ही सीरियस होती है. क्या है ये, जानते हैं डॉक्टर्स से.
ये हमें बताया डॉक्टर राहुल कुमार ने.
-लिगामेंट टिश्यू के इलास्टिकनुमा बैंड होते हैं
-एक तरह की रस्सियां होती हैं जो दो हड्डियों को आपस में जोड़ती हैं
-जोड़ों को ताकत और स्थिरता देती हैं
-जहां भी दो हड्डियां आपस में मिलती हैं और एक जॉइंट बनता है
-उस जॉइंट को स्थिर रखने और उन हड्डियों को जोड़ने का काम लिगामेंट्स करते हैं
-घुटने में 4 मेन लिगामेंट्स होते हैं
-साइड में MCL और LCL
-जो घुटनों को साइड से स्थिर रखते हैं
-घुटने के आगे ACL और पीछे की तरफ़ PCL होता है
-ये घुटनों को आगे और पीछे से स्थिरता देते हैं
लिगामेंट इंजरी क्या होती है?-सबसे आम लिगामेंट इंजरी वो है जिसमें जोड़ मुड़ जाता है
-अगर घुटनों में नॉर्मल मूवमेंट होता है तो लिगामेंट में चोट नहीं लगती है
-लेकिन अगर जोड़ मुड़ जाता है तो लिगामेंट डैमेज हो सकते हैं
लिगामेंट इंजरी के लॉन्ग-टर्म नुकसान-जब लिगामेंट में चोट लगेगी तो सबसे पहले घुटनों में सूजन आएगी
-घुटने में दर्द होगा
-अपना पूरा वज़न देकर नहीं चल पाएंगे
-आमतौर पर ऐसी चोटें स्पोर्ट्स खेलते हुए आती हैं
-जैसे कबड्डी, कुश्ती या फुटबॉल
-रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में भी ऐसा होता है
-इमरजेंसी में जाकर अगर एक्सरे करवाएं तो वो नॉर्मल होगा
-लेकिन घुटने के अंदर सूजन होगी
-ऐसे में लिगामेंट इंजरी हो सकती है
-किसी एक्सपर्ट से चेकअप करवाएं
-अगर इसका इलाज नहीं करवाते हैं तो घुटना स्थिर नहीं रहेगा
-जिसकी वजह से बार-बार लचक आने का ख़तरा हो जाता है
-जितनी बार भी लचक आएगी

-उतनी बार घुटने के अंदर मौजूद बाकी स्ट्रक्चर जैसे कार्टिलेज (ऊतकों का समूह), मेनिस्कस और बाकी लिगामेंट की इंजरी का भी ख़तरा बढ़ जाता है
-आगे जाकर उम्र के साथ शरीर में बदलाव आते हैं
-ऐसे में जिस घुटने में चोट है उसमें ये असर जल्दी देखने को मिलेगा
-घुटना समय से पहले ख़राब हो जाएगा
इलाज-लिगामेंट इंजरी का तुरंत इलाज करवाना ज़रूरी है
-इसका इलाज है की-होल सर्जरी
-जिसमें एक दूरबीन के द्वारा लिगामेंट को या तो ठीक किया जाता है
-या अगर लिगामेंट ठीक करने की कंडीशन में न हो तो उसको दोबारा बनाया जाता है एक ग्राफ्ट की मदद से
-ग्राफ्ट आपके शरीर का ही एक हिस्सा होता है
-उसको घुटने में लिगामेंट की जगह लगाया जाता है
-कुछ इम्प्लांट से फिक्स किया जाता है
-4-5 महीने के अंदर शरीर उसे नॉर्मल लिगामेंट की तरह बना देता है
-5-6 महीने के बाद इंसान अपनी नॉर्मल एक्टिविटी, स्पोर्ट्स कर सकता है
लिगामेंट इंजरी काफ़ी ख़तरनाक हो सकती है. अगर इसका जल्दी और सही इलाज न हो, तो ये ज़िंदगीभर नॉर्मल नहीं हो पाती. इसलिए अगर कभी आपको जॉइंट में चोट आए, जॉइंट मुड़े तो बस ये देखकर सुकून में न आ जाएं कि आपकी हड्डी नहीं टूटी. लिगामेंट में चोट भी काफ़ी ख़तरनाक है. इसलिए सही इलाज लें.
वीडियो: सेहत: क्या है जानलेवा मारबर्ग वायरस जो जानवरों से इंसानों में फैलता है?