The Lallantop

शादी के बीच दूल्हे ने दुल्हन के पांव छू लिए, पंडित जी का रिएक्शन मज़ेदार रहा

पत्नी या पति एक दूसरे के पांव छुएं, इसमें समस्या क्या है?

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल है. Viral Video में एक दूल्हा अपनी दुल्हन के पैर छूता है. सम्मान के तौर पर. वीडियो पर लोगों ने भर-भर के रिऐक्ट किया है.

Advertisement

वीडियो कॉन्टेंट क्रिएटर दिति गोराड़िया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो उन्हीं की शादी का है. उनके पति अर्नव उठते हैं, दिति के पैर छूते हैं. दिति सरप्राइज़ हो जाती है, अर्नव को गले लगाती है. वीडियो के अंदर एक टेक्स्ट लिखा है - 'एक ख़ूबसूरत याद’

कैप्शन में लिखा है,

Advertisement

"हमारे पंडित को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया, लेकिन समारोह खत्म होने के बाद उन्होंने मेरे कान में फुसफुसाया, 'आप एक बहुत भाग्यशाली लड़की हैं.'

अपने से बराबर वाले से शादी करो!"

क्यूट वीडियो है. ऐसा लोग कॉमेंट सेक्शन में बोल रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. 4,15,000 से ज़्यादा लाइक्स और हज़ारों कॉमेंट्स आ चुके हैं.

महक नाम की एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा,

Advertisement

"ओह, ये सबसे प्यारी चीज़ है, जिसे मैंने आज इंटरनेट पर देखा... मैं कुछ परेशान थी, लेकिन ये देखने के बाद मेरा मूड अच्छा हो गया... भगवान आपका भला करे. आपने अपने लिए एक जेम चुना है."

लक्की नाम के एक यूज़र ने मज़ाक के लहजे में लिखा,

"पंडित की चिंता मत करो. पंडित तुम लोगों के साथ नहीं रहने वाला."

एक यूज़र ने कहा,

"अब ऐसा लगता है कि हमारी पीढ़ी सही काम कर रही है. आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं."

हालांकि, सब ख़ुश नहीं लग रहे थे. कुछ तो रह ही जाते हैं. एक यूज़र ने बक़ायदा धर्म को डिफ़ेंड करते हुए लिखा,

"ये सब नाटक करना हो तो धार्मिक शादियां मत किया करो. कोर्ट मैरिज कर लो. हमारे संस्कारों का मज़ाक मत उड़ाओ."

एक तार्किक डिफ़ेंडर का कहना है कि ये रिवाज कई साल पहले बने. तो उस वक़्त आम तौर पर दुल्हे की उम्र दुल्हन से ज़्यादा होती थी. इसलिए ये रिवाज उतने रिग्रेसिव हैं नहीं, जितना आज इन्हें बना दिया गया है. इसी लहजे में कुछ यूज़र्स का ये कहना है कि ये एक बेयर-मिनिमम ऐक्ट है. इसका इतना महिमामंडन करने की कोई ज़रूरत नहीं है.

अब कुल मिला कर बात ये है कि शादी एक ऐसा रिश्ता होता है, जहां सब कुछ बहुत पर्सनल है. दो लोगों के बीच की बात है. दोनों को क्या अच्छा लग रहा, क्या पसंद आता है, क्या नहीं. इसमें बाहरी लोगों को बहुत दिमाग़ नहीं लगाना चाहिए. दूसरी बात ये कि शादी का रिश्ता बराबरी का रिश्ता होता है. तो अगर पत्नी का पांव छूना गलत नहीं है, तो पति का पांव छूना भी गलत नहीं होना चाहिए. या किसी को भी किसी के पांव छूने की ज़रूरत क्या है. आदर, प्यार आपके एक्शंस में दिखता है, उसके लिए पैर छूने का नियम क्यों ही बनाया जाए? वैसे भी ब्रो, रिश्ते इमोशंस से चलते हैं, नियमों से नहीं.

Advertisement