The Lallantop

फ़ूड डिलीवरी बॉय ने सरेआम लड़की को क्यों पीटा?

कपल की लड़ाई में घुसा डिलीवरी बॉय और वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
post-main-image
घटना के वायरल वीडियो के दृश्य (साभार : ट्विटर )
उड़ीसा का भुवनेश्वर शहर. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक लड़की सड़क के किनारे अपने बॉयफ्रेंड पर चिल्ला रही है, साथ ही उसे पीट भी रही है. घटना का एक और वीडियो वायरल है. इसमें एक फूड डिलिवरी पर्सन उस लड़की को पीटता नज़र आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना 29 मार्च की है और भुवनेश्वर के इंदिरा गांधी पार्क के बाहर की है. वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है? वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले लड़के पर तेज़ आवाज़ में चिल्ला रही है. फिर उसपर गुस्से में पत्थर फेंकती है और बाद में हाथ भी उठाती है. लड़का वहीं चुपचाप अपनी स्कूटर पर खड़ा है. मामला आगे तब और भड़क जाता है जब एक फूड डिलवरी पर्सन बीच में आता है और लड़की को पीटने लगता है. रिपोर्ट के मुताबिक डिलवरी बॉय दोनों के बीच सुलह करवाने गया था. लेकिन लड़की को आक्रामक होता देख वो भी उसपर हाथ उठाने लगा. वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय इस घटना पर रखने लगे. कुछ लोग लड़की को गलत बताते हुए डिलिवरी पर्सन के उसे पीटने को सही ठहराने लगे.  एक यूज़र ने लिखा,
"इस तरह की महिलाओं के लिए यह हमेशा बेहतर जवाब होता है कि वे दूसरे जेंडर का सम्मान करना सीख सकें. और यह कभी न सोचें कि एक महिला होने के नाते हम किसी को भी सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार सकते हैं. कुछ महीने पहले सार्वजनिक रूप से कैब ड्राइवर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था."
  एक और यूज़र ने लिखा, "उसे किसने अधिकार दिया कि वो अपने बॉयफ्रेंड को पब्लिक में ज़लील करे. फूड डिलवरी बॉय ने बहुत ही कमाल का काम किया है. यही समानता है." कहने का मतलब ये कि ये लोग बराबरी के नाम पर एक हिंसा को गलत बताने के लिए दूसरी हिंसा को सही बता रहे थे. जबकि हिंसा चाहे पुरुष करे, चाहे महिला करे वो गलत ही होता है. ऐसे लोगों के लिए एक यूज़र ने ट्वीट किया,
दो गलत मिलकर सही नहीं हो जाते.
  भुवनेश्वर के DCP उमाशंकर दास ने इंडिया टुडे से कहा कि उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज को दोनों के खिलाफ, माने बॉयफ्रेंड पर हिंसा करने वाली लड़की और लड़की को पीटने वाले फूड डिलिवरी पर्सन के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement