The Lallantop

गर्भपात का अधिकार ख़त्म हुआ तो महिलाओं ने घोषणा की, 'सेक्स नहीं करेंगी'

'तभी सेक्स करेंगे जब बच्चा चाहिए होगा.'

Advertisement
post-main-image
कई पुरुष भी इस स्ट्राइक का समर्थन भी कर रहे हैं (फोटो - AP)

24 जून को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के गर्भपात (Abortion) के संवैधानिक हक़ को ख़त्म कर दिया. 1973 के चर्चित Roe vs Wade के फ़ैसले को पलट दिया, जिसमें महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया गया था. 

Advertisement

दुनियाभर में इस फ़ैसले की चर्चा है. चर्चा क्या, भसड़ है. फ़ेमिनिस्ट ग्रुप्स ने सुप्रीम कोर्ट (SCOTUS) के इस फ़ैसले की भरसक आलोचना की है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के शरीर पर से उनका अधिकार छीन लिया है. इसके विरोध में ख़ूब प्रोटेस्ट हो रहे हैं. अब ख़बर ये है कि अमेरिका में महिलाएं 'सेक्स स्ट्राइक' पर जा रही हैं.

Sex Strike में क्या कर रही हैं महिलाएं?

Roe V Wade के फ़ैसले को निरस्त करने के बाद से कई राज्यों ने अबॉर्शन पर बैन लगा दिया है. फ़ैसले का विरोध करने के लिए कई फ़ेमिनिस्ट ग्रुप्स ने 'सेक्स स्ट्राइक' पर जाने का प्रस्ताव दिया है. ट्विटर पर एक ग्राफ़िक वायरल हो रहा है जिसमें बोल्ड लेटर्स में लिखा है -

Advertisement

"SCOTUS ने रो वर्सेस वेड को उलट दिया है, तो हम भी अनचाही प्रेगनेंसी का जोख़िम नहीं उठा सकते. इसलिए, जब तक हम प्रेगनेंट नहीं होना चाहते, तब तक हम अपने पति या किसी भी पुरुष के साथ सेक्स नहीं करेंगे. #SexStrike."

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एक महिला प्रोटेस्टर ने कहा कि वो ऐसे किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी जिसने नसबंदी न कराई हो.

"अगर तुम एक ऐसे आदमी हो, जिसने नसबंदी नहीं कराई और सड़कों पर तुम मेरे हक़ के लिए नहीं लड़ रहे, तो तुम मेरे साथ सेक्स करने के लायक़ ही नहीं हो."

Advertisement

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,

"अगर मुझे अपने शरीर पर अधिकार नहीं है, तो तुम्हें भी नहीं है."

फ़ैसले के बाद #SexStrike ट्विटर पर खूब ट्रेंड हुआ था.

Advertisement