पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab Province of Pakistan) में दो युवकों ने कथित तौर पर दो हिंदू लड़कियों का बलात्कार किया. ख़बर ये भी है कि पुलिस ने तीन दिन बाद मामले की शिकायत दर्ज की. बताया जा रहा है कि दोनों पीड़िताएं बहनें हैं.
पाकिस्तान के पंजाब में दो नाबालिग हिंदू बहनों का रेप, पुलिस ने तीन दिन बाद लिखी FIR
पुलिस ने कहा कि दोनों पीड़िताओं के मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है.

ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, घटनाक्रम लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर बहावलनगर ज़िले के फ़ोर्ट अब्बास का है. पीड़िताओं की उम्र 16 और 17 साल बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून की सुबह दोनो पीड़ित बहनें पास के एक खेत में शौच करने के लिए निकली थीं. पुलिस अधिकारी इरशाद याक़ूब ने PTI को बताया कि शिकायत के मुताबिक, वहां दो लोगों ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया, उनका बलात्कार किया और मौक़े से फ़रार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपियों के नाम उमर अशफ़ाक़ और काशिफ़ अली हैं.
पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया कि दोनों लड़कियों के मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है.
ये भी सामने आया है कि आरोपी काशिफ़ कथित तौर पर इलाक़े के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक़ रखता है. कथित तौर पर आरोपी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर देना चाहते थे. और, इसीलिए स्थानीय रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में तीन दिन लगा दिए.
पुलिस अधिकारी याक़ूब ने कहा कि लड़कियों के पिता की शिकायत पर संदिग्धों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई और उमर को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी काशिफ़ को अदालत से अग्रिम ज़मानत मिल गई है.
पाकिस्तानी न्यूज मीडिया संस्थान डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को मिलाकर फ़ोर्ट अब्बास थाना क्षेत्र में एक हफ़्ते के अंदर पांच महिलाओं के बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई है.