The Lallantop

आपको पता है धूप में आपके होंठ भी टैन हो जाते हैं, ये रहे बचने के तरीके

आप चाहे ऑफिस में हों, चाहे पूल पार्टी कर रहे हों, होंठों को सनरेज़ से बचाने की ज़रूरत आपको हर जगह है.

Advertisement
post-main-image
थोड़ा सा ध्यान देने पर मिल सकता है काले होंठों से छुटकारा

हम वैकेशंस पर जाने के लिये न खूब तैयारियां करते हैं. जगह और मौसम के हिसाब से कपड़े खरीदते हैं. कौन-कौन सी जगह घूमनी है उसका प्लान बनाते हैं. वहां जाकर क्या-क्या करना है? ये सब एडवांस में डिसाइड करके चलते हैं. जाने से एक दिन पहले सारी चीज़ें चेक भी कर लेते हैं कि कहीं कुछ मिस तो नहीं हो गया. स्किनकेयर, हेयर केयर सब रखा या नहीं.. ताकि छुट्टी के दौरान टैनिंग न हो या बाल डैमेज न हों. लेकिन एक चीज़ हम अक्सर मिस कर देते हैं. वो है हमारे होठों की केयर. 

जब हमारा चेहरा टैन होता है तो उसे ठीक करने के तमाम घरेलू उपाय हम आज़मा लेते हैं. क्योंकि इस बारे में हमें पता होता है. लेकिन होंठ की टैनिंग के बारे में हमें कुछ पता ही नहीं होता है, इसलिए उसका इलाज भी हम नहीं करते हैं. आज हम बात करेंगे लिप्स पर होने वाली टैनिंग की, कैसे इस टैनिंग से बचा जा सकता है और अगर हो जाए तो कैसे इसे कम किया जा सकता है.

Advertisement
गर्मी में काले और सूखे हो जाते हैं होंठ 
गर्मियों में लिप्स की ज्यादा केयर करना ज़रूरी क्यों है?

- हमारी स्किन में सेबेसियस ग्लड्स होती हैं जो नेचुरल ऑइल बनाती हैं. जिसे सीबम कहते हैं. ये सीबम हमारी स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखता है और वो जल्दी ड्राई नहीं होती. लेकिन हमारे होंठों में ये ग्लेंड्स नहीं होती हैं. इसलिए ये जल्दी ड्राई होते हैं. तो ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें दिन भर प्रोटेक्टेड और हाईड्रेटेड रखें.

- UV रेज़ हमारी स्किन के लिए हार्मफुल होती हैं ये तो हम सभी जानते हैं. इसीलिए तो सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है. हमारे होंठ भी तो हमारे शरीर का ही हिस्सा हैं तो उन्हें भी ये रेज़ उतना ही नुकसान पहुचाती हैं और अगर ध्यान ना दिया जाए तो कुछ समय बाद होंठ काले और ड्राई नज़र आने लगते हैं.

Advertisement
टिप्स जो सनबर्न से होंठों को बचाने में मदद कर सकती हैं


आप ऑफिस में बैठकर अपना दिन बिता रहे हैं, पूल पार्टी करते हुए मज़े कर रहे हैं या बीच के किनारे बैठे हुए हैं आपको अपने होंठों को सनरेज़ से बचाने की ज़रूरत हर जगह पर है. आप कई तरीकों से अपने होंठों को इन हानिकारक रेज़ से बचा सकते हैं.

लिप बाम आपके होंठों को करेगा नरिश 
SPF लिप बाम 

आजकल कई सारे ऐसे लिप बाम आपको बाज़ार में मिल जायेंगे जो SPF के साथ आते हैं. आप कोई भी ऐसा लिप बाम खरीद सकते हैं जिसमें  कम से कम SPF 30 + हो. ये लिप बाम आपके होंठों को UV रेज़ से बचाएंगे जिससे सनबर्न नहीं होगा और होंठ लाल या फटे हुए नज़र नहीं आयेंगे.

हैट पहनें 

जब आप वैकेशंस पर जाएं खासकर ऐसी जगहों पर जहां आपको पता है कि आपको धूप में निकलना होगा तो अपने साथ एक बड़ी सी हैट लेकर ज़रूर जाएं. ये आपको सनरेज़ से बचाने में मदद करेंगी और काफी स्टाइलिश भी दिखेंगी.

Advertisement
थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लें

हम समझते हैं कि जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप हर मोमेंट को एंजॉय करना चाहते हैं लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां आपको ज़्यादातर समय खुले में बिताना पड़ रहा है तो कोशिश करें कि थोड़ी-थोड़ी देर में एक ब्रेक लें और कहीं छाया में जाकर बैठ जाएं. इससे आपको वापस सनस्क्रीन लगाने का टाइम भी मिल जायेगा और आपकी स्किन को थोड़ा ब्रेक भी मिल जायेगा.

अगर डैमेज हो ही गया है तो क्या करें? 

अगर आपके लिप्स आपको ब्लू, ब्लैक या फटे हुए नज़र आ रहे हैं तो समझ लीजिये कि ये सनबर्न के लक्षण हैं. अब इस डैमेज को सही कैसे करना है उसके कुछ तरीके आपको बताते हैं.

- अगर आपको माइल्ड सनबर्न है तो हीट को कम करने के लिए अपने लिप्स पर कोल्ड कंप्रेस लगाएं. आप अपने होंठों पर दही से मसाज भी कर सकते हैं या बर्फ के पानी से धोने के बाद अपने होठों पर एक मुलायम वॉशक्लॉथ लगाकर भी उन्हें रिलैक्स कर सकते हैं.

- एलोवेरा एक मैजिक जैल है. आपकी कई सारी परेशानियों को ये दूर कर सकता है. अपने होठों पर एलोवेरा का जैल लगायें. ये होंठों को हील  करने में मदद करेगा और आपके होंठ हेल्थी नज़र आयेंगे.

- अगर आपके होंठ ड्राई नज़र आ रहे हैं या उनमें से पपड़ी निकल रही है तो आप किसी जेंटल एक्स्फोलियेटर की मदद से अपने होंठों को स्क्रब कर सकते हैं. अगर घर पर scrub नहीं है तो चीनी को शहद में मिलाकर हल्के हाथ से होंठों को स्क्रब करें. डेड स्किन निकल जायेगी. 

चार सबसे 'अजीबोगरीब' प्रोडक्ट ट्राई किए तो क्या हुआ?

Advertisement