आज सुबह नींद खुलते ही नज़र ट्विटर पर गई. वहां दिखी एक वीडियो क्लिप. ये वीडियो एक रोड एक्सीडेंट का है और भयंकर वायरल है. सात मिलियन यानी 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. 34 हज़ार से ज्यादा लाइक्स. आठ हज़ार से ज्यादा रीट्वीट्स इस पर आ चुके हैं.
स्कूटर से गिरी महिला का आधा वीडियो तो देख लिया, लेकिन उसके बाद क्या हुआ?
"दो महीने से मैंने कोई विडियो नहीं डाली थी. आज कंटेंट खुद चलकर आ गया."

वीडियो में स्कूटर सवार एक लड़का और लड़की सड़क पर अचानक गिरते दिख रहे हैं. इसके बाद महिला उठती है और पीछे से आ रहे एक बाइक सवार को कहती है - "तुम्हें दिख नहीं रहा क्या"
इस पर बाइक सवार कहता है, "दीदी गाड़ी टकराई भी नहीं है."
पलट के महिला कहती हैं, "बेटा,बिना टकराए हम लोग रास्ते में गिर जाएंगे"
इतना सुनते ही बाइक सवार उस महिला को वीडियो दिखाने की बात करने लगता है.
एक्सीडेंट के बाद महिला जिस बाइक सवार पर उनकी स्कूटी को टक्कर मारने का आरोप लगा रही है वो उनकी स्कूटी से कुछ दूरी पर था. उस बाइक सवार की हेलमेट पर कैमरा लगा हुआ जिसमें ये पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया.
वीडियो देख कुछ लोगों के मन में सवाल उठा कि पीछे चल रहे बाइक सवार के हेलमेट पर कैमरा कैसे लगा था. क्या उसे पता था ऐसा कुछ होने वाला है? या जानबूझकर ऐसा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लगाया गया? क्योंकि ऐसे स्टेज्ड वीडियो खूब वायरल होते हैं. स्टेज्ड माने ऐसे वीडियो जो प्लान करके बनाए जाते हैं.
Viral Video की सच्चाई क्या है?वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. ओरिजनली इसे गियर अप (Gear Up) नाम के यूट्यूब चैनेल पर एक महीने पहले पोस्ट किया गया है.
विडियो को ध्यान से देखने पर नज़र आता है कि स्कूटी चलते-चलते अपने आप स्लिप हुई थी. स्कूटी चला रहे शख्स ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन पीछे बैठी महिला ने हेलमेट भी नहीं लगाया था. सड़क पर गिरते ही महिला ने बिना देरी किए पीछे आ रहे बाइक सवार पर आरोप लगा दिए. जवाब देते हुए बाइक सवार ने वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाने की बात कही.
बाइक सवार शख्स का नाम सूफियान सिद्दीकी है. वो खुद को शौकिया राइडर बताते हैं. बाइक राइड और उससे जुड़े वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं. इस घटना का पूरा वीडियो भी उन्होंने अपने चैनल पर अपलोड किया है.
इस वी़डियो में वो कह रहे हैं,
“एक्सीडेंट के बाद भी आरोप लगाने वाली महिला वीडियो देखने तैयार नहीं थीं. वो पुलिस कंप्लेंट लिखाने की बात कर रही थीं. फिर दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद महिला के पति और पुलिसवालों ने वीडियो रिकॉर्डिंग देखा. फिर जाकर महिला के पति ने माफी मांगी और कहा कि उनसे गलती हो गई. गलतफ़हमी की वजह से हमें इतनी परेशानी हुई.”
सूफियान ने वीडियो में ये भी कहा कि ऐसी घटना में गरमागर्मी नहीं करनी चाहिए. अगर उनके पास कैमरा न होता तो पुलिस महिला से बहसबाजी करने के आरोप में उनपर भी कार्रवाई करती. एक्सीडेंट के बाद कुछ लड़के वहां इकठ्ठा हो गए थे. सूफियान ने बताया कि इन लड़कों ने पुलिस स्टेशन तक साथ दिया. वहीं पुलिस ने भी मदद की, इस वजह से सही का सही और गलत का गलत साबित हो गया.
इस वीडियो में सूफियान बोल रहे हैं,
"दो महीने से मैंने कोई वीडियो नहीं डाला था. आज कॉटेंट खुद चलकर आ गया. अब वीडियो को एडिट कर के मैं अपलोड करूंगा"
इस विडियो के बारे में बात करने के लिए जब हमने सुफियान को फ़ोन मिलाया तो उन्होंने बताया,
"वीडियो तो मैंने दो महीने पहले अपलोड किया था. पर ये पिछले दो दिन से खूब वायरल हो रहा है"
बाकि वो महिला और उनके पति गिरे कैसे ये उन्हें भी समझ नहीं आया. सुफियान का कहना है शायद गाड़ी मेन्टेन नहीं थी या शायद गलत तरह से ब्रेक लगा इसलिए गाड़ी फिसलकर गिर गई.