The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सात गलतियां जो सर्जरी के बाद हरगिज़ न करें

जानिए जनरल सर्जन मरीजों को क्या नसीहत देते हैं.

post-main-image
किसी भी सर्जरी के बाद दवाई लेना अपने आप हरगिज़ न बंद करें. (सांकेतिक फोटो)
राधिका की माताजी की उम्र 65 साल है. कुछ समय पहले उनकी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई. सर्जरी सफ़ल रही. हालांकि डॉक्टर्स ने राधिका और उनकी माताजी को कुछ हिदायतें दीं जो उन्हें सर्जरी के बाद फॉलो करनी थीं. जिसमें से एक थी घुटनों की सही एक्सरसाइज़. पर राधिका की माताजी सर्जरी के बाद इतना डर गईं कि कही गई एक्सरसाइज करना तो दूर, वो चलने में, पैर मोड़ने में भी बहुत डरने लगीं. नतीजा उनकी रिकवरी नहीं हो पा रही. उल्टा दर्द बढ़ रहा है.
सर्जरी चाहे जो भी हो. इंसान को थोड़ा डरा तो देती है. पर खुद को वापस हेल्दी बनाने की राह थोड़ी मुश्किल भले हो, पर ज़रूरी है. कई लोग डॉक्टर की नसीहत के बावजूद भी कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो सर्जरी के बाद मामला बिगाड़ देती हैं. वैसे तो ये नसीहतें डिपेंड करती हैं कि आपकी कौन सी सर्जरी हुई है. पर कुछ आम गलतियां हैं जो सर्जरी के बाद जनरल सर्जन्स लोगों को अवॉइड करने के लिए कहते हैं. क्या हैं वो गलतियां. चलिए जानते हैं. हो सकता है उनमें से कोई गलती आप भी कर रहे हों!
सर्जरी के बाद ये गलतियां न करें
इन गलतियों के बारे में हमें बताया डॉक्टर हर्शल ने.
डॉक्टर हर्शल छोटकर, जेनरल सर्एजन, सएमबीटी मेडिकल कॉलेज, नासिक
डॉक्टर हर्शल छोटकर, जनरल सर्जन, एमबीटी मेडिकल कॉलेज, नासिक


#पहली गलती. दवाई समय पर न लेना. ग़लत मेडिसिन लेना. या दवाई खुद से लेना. ऑपरेशन में अगर घाव हुआ होता है तो इन्फेक्शन से बचाने के लिए दवाई दी जाती है. इन दवाइयों को समय से लेना बहुत ज़रूरी है. ग़लत दवाई असर नहीं करेगी
#दूसरी गलती. सफ़ाई का ध्यान न रखना. सर्जरी के बाद इन्फेक्शन होने के चांसेज़ होते हैं. घाव को साफ़ करते रहना चाहिए
#तीसरी गलती. सर्जरी के बाद ऐसा लगता है जैसे शरीर से कोई पार्ट चला गया. इसलिए डिप्रेशन और एंग्जाइटी महसूस होती है. इसलिए किसी से बात ज़रूर करें.
#सर्जरी के बाद सिगरेट, शराब से दूर रहें. घाव भरने में दिक्कत होती है.
#पांचवी गलती. डॉक्टर की बताई हुई डाइट न मानना. अगर डॉक्टर ने लिक्विड या सॉफ्ट डाइट बोली है तो उसे मानें
#छठी गलती. सर्जरी के बाद फॉलो-अप न करना
#सातवीं गलती. डॉक्टर पर यकीन न होना. अगर इलाज सही नहीं लग रहा तो सेकंड ओपिनियन ज़रूर लें. पर इलाज न छोड़ें
Surgery Near End of Life Is Common, Costly - Scientific American घाव में कोई भी बदलाव हो तो तुरंत डॉक्टर को बताएं


चलिए गलतियां तो आपको पता चल गईं क्या अवॉइड करना है वो भी जान लेते हैं. कुछ ज़रूरी टिप्स जो डॉक्टर्स चाहते हैं सर्जरी के बाद उनके पेशेंट्स को पता हों.
टिप्स
#आपके एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज तक आपके साथ एक सपोर्ट सिस्टम होना चाहिए. ये कोई भी हो सकता है. आपके माता-पिता. पति-पत्नी. कोई जो आपका ख्याल रख सके. समय पर दवाई दे सके
#कोई भी छोटे-मोटे बदलाव डॉक्टर को ज़रूर बताएं. चाहे बुखार आए. ब्लीडिंग हो.
#दी गई दवाई ज़रूर लें. सेल्फ़ मेडिकेशन न लें
#घाव में कोई भी बदलाव हो तो तुरंत डॉक्टर को बताएं
#डॉक्टर के सारे पर्चे संभालकर रखें. हो सकता है आप किसी और डॉक्टर के पास जाएं. वो डॉक्टर आप से आपकी मेडिकल हिस्ट्री मांगे
#फॉलोअप करना चाहिए
#सोच पॉजिटिव रखिए
इन टिप्स का ख़याल ज़रूर रखिए. आगे बहुत काम आएंगी.


वीडियो