करीब 25-30 बरस पहले की बात है. तब ज्यादातर घरों में केवल दूरदर्शन आता था. हां केबल टीवी ने भी एंट्री कर ली थी लेकिन सभी के घरों में नहीं पहुंचा था. खैर, तब दूरदर्शन में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन फिल्में आती थीं. और यही फिल्में कुछ-कुछ महीनों बाद रिपीट होती रहती थीं. इन रिपीट होने वाली फिल्मों में एक नाम था- 'नागिन'. कहानी थी एक इंसान का रूप लेने वाली नागिन की, जिसके प्रेमी नाग को कुछ आदमी मार डालते हैं. फिर यही नागिन कहर बनकर उन आदमियों से बदला लेती है. ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी साल 1976 में. लेकिन इतनी हिट हुई थी कि इसे लोगों ने बार-बार देखा. इतनी ज़बरदस्त हिट थी कि 90 के दशक में भी ये दूरदर्शन में पांच या छह महीनों में एक न एक बार आ ही जाती थी. इस फिल्म में नागिन बनी थीं एक्ट्रेस रीना रॉय. वो एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड में करीब 100 फिल्में की हैं. और नागिन जैसी दमदार महिला का कैरेक्टर प्ले करके उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी, जो कभी फीकी नहीं पड़ेगी. आज जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
रीना रॉय, वो एक्ट्रेस जो बचपन में सड़क किनारे खेल रही थी और लोग फिल्म का ऑफर लिए खड़े थे
वो हीरोइन, जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की और बेटी को पाने के लिए समंदर में खड़ी रही.


रीना जब स्कूल में थीं, तभी उनके पास पहली फिल्म का ऑफर आ गया था. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# कुछ इस तरह हुई रीना रॉय की फिल्मों में एंट्री
जन्म हुआ- 7 जनवरी 1957 के दिन. जगह थी मुंबई. मां और पिता दोनों फिल्मी दुनिया से जुड़े थे. जन्म के बाद रीना का नाम रखा गया सायरा अली. लेकिन फिर मां हो गईं पिता से अलग. और उन्होंने अपने चारों बच्चों के नाम बदल दिए. बचपन में बड़ी शैतान थीं. स्कूल के बाद दिनभर अपनी सहेलियों के साथ इधर-उधर खेलती रहतीं. साइकिल चलाने का बड़ा शौक था. घर पर साइकिल नहीं थी, किराय से लेतीं और सहेलियों के साथ घूमती रहतीं. रीना ने RJ अनमोल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ऐसे ही एक दिन वो सड़क के किनारे खेल रही थीं, तभी फिल्मों से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें देखा. फिर बाद में उन लोगों ने पता किया कि रीना उस इलाके में कहां रहती हैं. पता खोजकर वो लोग रीना के घर पहुंच गए. कहा कि वो फिल्मों में उन्हें लेना चाहते हैं. मां ने पहले मना किया, कहा कि अभी तो वो छोटी हैं और स्कूल में पढ़ रही हैं. रीना को जब ये बात पता चली तो वो गुस्सा हो गईं और भूख हड़ताल पर बैठ गईं. फिर रीना की बहन बरखा ने मां को समझाया कि उसका शौक है, तो उसे पूरा कर लेने दो, पढ़ाई तो बाद में हो जाएगी. इसके बाद रीना ने ली फिल्मों में एंट्री.

रीना रॉय अपने ज़माने की सबसे सफल एक्ट्रेस थीं. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# पहली फिल्म में रोने वाले सीन पर हंसने लगी थीं रीना
पहली फिल्म थी 'नई दुनिया नए लोग'. डायरेक्टर थे बी आर इशारा. 1971-72 का समय था. रीना लाइफ में पहली बार कैमरे का सामना करने वाली थीं. सीन था 'बाप की मौत हो गई है और बेटी को रोना है'. रीना को इस सीन में आ गई हंसी. फिर डायरेक्टर ने फैसला किया कि पहले कुछ हल्के सीन कर लिए जाते हैं. रीना अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि फिल्म के और भी कई सीन, जो काफी सीरियस थे, उनमें उन्हें हंसी आ जाती थी, और इस वजह से डायरेक्टर को गुस्सा आ जाता था. खैर, ये फिल्म किसी वजह से रिलीज़ नहीं हो पाई. दूसरी फिल्म जो रीना ने की, वो थी 'ज़रूरत'. 1972 में आई थी. इसके भी डायरेक्टर बी आर इशारा ही थे. फिल्म से रीना को ठीक-ठाक फायदा हुआ. उसके बाद 1973 में 'जैसे को तैसा' फिल्म आई. इसमें रीना के साथ थे जितेंद्र. ये फिल्म हिट रही. 1975 रीना के लिए टर्निंग ईयर था. उन्होंने 'ज़ख्मी' फिल्म की. अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

पहली फिल्म के डायरेक्टर को यकीन नहीं था कि रीना इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन जाएंगी. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# जब नाकाम एक्टर, विलेन से हीरो बने एक्टर और राइज़िंग स्टार की तिकड़ी मिली तो कमाल हो गया
फिर आया साल 1976. ये तो सबसे खास रहा. कैसे? क्योंकि एक्टर के तौर पर नाकाम रहे सुभाष घई डायरेक्टर बनने जा रहे थे. पहली डायरेक्टेड फिल्म 'कालीचरण' बना रहे थे. इसमें उन्होंने कास्ट किया था शत्रुघ्न सिन्हा को, जो किसी फिल्म में पहली बार हीरो का रोल करने जा रहे थे. इससे पहले शत्रुघ्न केवल विलेन के रोल में ही दिखे थे. सुभाष रीना की मां शारदा को जानते थे. उन्होंने उनसे बात की और कहा कि रीना को कास्ट करना चाहते हैं. परमिशन मिल गई. किसी को इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन ये ज़बरदस्त हिट रही. शत्रुघ्न और रीना की जोड़ी भी हिट हो गई. इसी साल रीना की फिल्म 'नागिन' भी आई थी, जिसे पहले कई एक्ट्रेस ने करने से मना कर दिया था, लेकिन रीना ने ये चैलेंज लिया. वो अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि नागिन के लिए उन्हें काफी देर तक लेंस पहनने पड़ते थे. और वो ग्लास के लेंस होते थे, काफी कठोर होते थे. और सीन ऐसे थे कि तेज़ हवाएं चल रही हैं, पत्ते-धूल सब उड़ रहे हैं. ऐसे में रीना की आंखों में काफी जलन भी होती थी. लेकिन उन्होंने अपने रोल को बहुत शानदार तरीके से निभाया. ऐसा कि उस फिल्म में किया हुआ नागिन डांस, आज भी पॉपुलर है.

रीना ने अपनी फिल्मों में मज़बूत महिलाओं के भी कई रोल किए हैं. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# जब रीना के एक निगेटिव रोल ने उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड दिलवा दिया
इसके बाद तो रीना की फिल्मी गाड़ी चलती गई. उन्होंने दनादन कई सारी हिट फिल्में दीं. जितेंद्र और शत्रुघ्न के साथ की गई कुछ फिल्में तो सुपरहिट रहीं. रीना को 1977 में आई उनकी फिल्म 'अपनापन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. रीना इसमें नेगेटिव रोल में थीं. वो एक इंटरव्यू में बताती हैं इस रोल को करने से बहुत लोगों ने उन्हें मना किया था. कहा था कि अभी उनका करियर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में नेगेटिव रोल उनके करियर पर गलत असर डाल सकता है. लेकिन रीना ने कहा कि वो चैलेंज लेना पसंद करती हैं. फैसले पर डटी रहीं. और फिल्म की. लोगों ने उनके रोल को भी काफी पसंद किया.

रीना कभी भी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटीं. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# लोग रीना को आशा पारेख की बेटी कहते थे!
रीना एक्ट्रेस तो शानदार थीं हीं, डांसर उससे कहीं बेहतर थीं. उन्होंने 'दूरदर्शन' में कई साल पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो डांस के मामले में आशा पारेख को कॉपी करने की कोशिश करती थीं. शुरुआत में उन्हें लोग आशा पारेख की बेटी भी कहते थे. रीना के साथ काम करने वाले डायरेक्टर्स और एक्टर्स उन्हें बहुत मेहनती कहते हैं.

रीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो आशा भोंसले और लता मंगेशकर के गाने भी खूब सुना करती थीं. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# करियर की बुलंदियों पर रहते अचानक शादी कर फिल्मों से ब्रेक ले लिया
1975 से 1985 के बीच रीना की कई फिल्में आईं. वो इस दौर की सफल हीरोइनों में शुमार हो गईं. सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में भी उनका नाम आ गया था. रीना ने 10-12 साल लगातार काम किया. फिर अचानक शादी करके फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया. लंदन में उनकी मुलाकात पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान से हुई थी. 1983 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. रीना ने साल 2012 में TOI को एक इंटरव्यू दिया था. तब उन्होंने तलाक के मुद्दे पर कहा था,
"मोहसिन का लंदन में घर था. मुझे वहां अच्छा नहीं लगता था. वो क्रिकेट मैच के लिए भी काफी ट्रैवल करते थे. तब मैं मुंबई आ जाती थी. लेकिन मुझे अकेला महसूस होता था. वो चाहते थे कि मैं ब्रिटेन की नागरिकता ले लूं, जो मैं नहीं करना चाहती थी. मैं उनके माहौल में एडजस्ट नहीं हो पा रही थी. कुछ समय बाद ही हम दोनों को अहसास हो गया कि हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं."

एक इंटरव्यू में रीना ने कहा था कि किसी ने कभी ये नहीं सोचा था कि वो शादी भी करेंगी. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# बेटी को पाने के लिए समुद्र में खड़ी रहती थीं रीना
रीना की लाइफ का सबसे मुश्किल दौर शुरू हुआ तलाक के बाद. क्योंकि उनकी बेटी सनम की कस्टडी मोहसिन को मिल गई थी. बेटी को पाने के लिए रीना ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. TOI के इसी इंटरव्यू में रीना ने कहा था,
"मेरी ज़िंदगी का वो सबसे कठिन दौर था. मैंने सनम को वापस पाने की हर कोशिश की. लोगों ने मुझे कई सारे सुझाव दिए. किसी ने कहा कि रोज़ समुद्र में जाकर खड़े हो, तो बेटी मिल जाएगी, मैंने वो तक किया."
रीना को बेटी की कस्टडी तब मिली जब मोहसिन ने दोबारा शादी की. रीना कहती हैं कि मोहसिन एक अच्छे इंसान और पिता हैं और अभी भी वो अपनी बेटी का ख्याल रखते हैं. फोन पर बेटी से बात करते रहते हैं.

फिल्मों में रीना ने 'आदर्श महिला' से लेकर 'बोल्ड लड़की' तक के कई रोल किए. करीब 100 फिल्मों में काम किया. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# तलाक के बाद वापसी की, लेकिन फिर वो कामयाबी नहीं मिल पाई
तलाक के बाद रीना ने 1992 में फिल्मों में वापसी भी की थी. लीड रोल में नहीं, सपोर्टिंग रोल में. हालांकि उन्हें इस बार उस तरह की कामयाबी नहीं मिली, जैसी उम्मीद थी. साल 2000 के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है. हालांकि 2018 में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर कोई अच्छा रोल ऑफर होता है, तो वो वापसी कर सकती हैं.

रीना रॉय कमबैक करने के लिए तैयार हैं, अच्छे रोल का इंतज़ार है. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
# जब सोनाक्षी सिन्हा को रीना की बेटी कहा गया!
रीना कुछ साल पहले तब खबरों में आई थीं, जब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में डेब्यू किया था. लोगों ने सोनाक्षी को रीना की बेटी कहा था. हालांकि सोनाक्षी ने खुद इस खबर को अफवाह बताया था. रीना ने भी एक इंटरव्यू में तब कहा था कि सोनाक्षी उनके जैसे नहीं, बल्कि पूनम सिन्हा जैसे ही दिखती हैं.

रीना अपने समय के उम्दा कलाकारों में से एक हैं. लेकिन आजकल लाइम लाइट से दूर हैं. (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
रीना भले ही 20 बरसों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका दोबारा फिल्मों में देखा जाना ज़रूरी है. 'नागिन' फिल्म की उस याद को दोबारा ज़िंदा करना ज़रूरी है. आप कभी रीना का कोई इंटरव्यू देखिए. एकदम बेबाकी से जवाब देने वाली ये एक्ट्रेस आपका भी दिल जीत लेगी.