The Lallantop

बेटे के कमरे से लड़की के चीखने की आवाज़ आ रही थी, बाप ने पुलिस बुला ली

एयर होस्टेस को डेट पर बुलाया, शराब पिलाकर रेप किया.

Advertisement
post-main-image
पीड़िता और आरोपी Tinder के सहारे एक दूसरे के संपर्क में आए थे. (प्रतीकात्मक चित्र)
महाराष्ट्र का पुणे. यहां का वाकड इलाका. एक पिता को बेटे के कमरे से लड़की की चीखने और रोने की आवाज़ें सुनाई दीं. उन्हें लगा कुछ गड़बड़ है तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस आई तो पता चला कि कमरे में बेटा एक लड़की का रेप कर रहा था. पूरा मामला क्या है? 'इंडिया टुडे' के अनुसार पीड़िता एयर होस्टेस है. 25 दिसंबर को डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए वह आरोपी के संपर्क में आई. विक्टिम भी वाकड इलाके में ही किराए के घर में रहती है. ऐसे में बातचीत के बाद दोनों ने लंच पर जाने का प्लान बनाया. 25 दिसंबर की दोपहर ही दोनों लंच पर मिले. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया,
लंच के बाद उसने मुझे शराब पीने के लिए मजबूर किया. फिर जबरदस्ती अपने घर लेकर गया. मैं नशे में थी. वो मुझे अपने कमरे में ले गया. वो मुझसे फिजिकल होने की कोशिश करने लगा. मैंने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे नाराज़ होकर वो मुझे पीटने लगा. जबरन मेरे कपड़े उतारकर उसने मेरा रेप किया.
पुलिस का क्या कहना है? वाकड पुलिस थाने के अधिकारी विवेक मुगलीकर ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे के कमरे से कुछ चीखें सुनी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मुगलीकर ने आगे बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ऊपर आईपीसी की धाराओं 376, 376 B, 325, 328 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की मेडिकल जांच कराने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने उसे 2 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता एक कॉलेज में प्रिंसिपल हैं. दूसरी तरफ पुलिस के आते ही पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसके बाद वे तीन से चार घंटे के अंदर ही वाकड पहुंच गए. उन्होंने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement