The Lallantop

बुखार में मनमर्जी से पैरासिटामोल निगलना नहीं ठीक, हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स

लंबे समय तक या ज्यादा डोज, जैसे 3 से 4 ग्राम पैरासिटामोल लेने से लिवर खराब हो सकता.

post-main-image
पैरासिटामोल का इस्तेमाल आमतौर पर बुखार कम करने के होता है.

मौसम बदल रहा है. अब न गर्मी ही है और न ही ठंड है. इस मौसम में लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों को जुकाम, खांसी, बदन दर्द और बुखार हो रहा है. ऐसे में लोग डॉक्टर के पास जाने के बजाए, घर पर ही पैरासिटामोल (Paracetamol) खा कर ठीक होने की कोशिश करते हैं. एक गोली से आराम नहीं लगा तो 2 या 3 गोली खा लेते हैं. जो कि बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. सबसे पहली बात तो ये कि कभी भी कोई भी दवाई अपनी मर्जी से नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इनका साइड इफेक्ट हो सकता है. यही रूल पैरासिटामोल पर भी लागू होता है. इसके भी साइड इफेक्ट होते हैं (Side effects of Paracetamol). चलिए डॉक्टर से जानते हैं पैरासिटामोल कब खानी चाहिए और कितनी मात्रा में खानी चाहिए? और ज्यादा पैरासिटामोल खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

किस तरह की बीमारियों में पैरासिटामोल खा सकते हैं?

ये हमें बताया डॉ. मुकुंद सिंह ने.

(डॉ मुकुंद सिंह, कंसल्टेंट- इंटर्नल मेडिसन, एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद)

- पैरासिटामोल का इस्तेमाल आमतौर पर बुखार कम करने के लिए होता है.

- इसके अलावा कई तरह के दर्द जैसे सिर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द और हल्के पेट दर्द में भी पैरासिटामोल दी जाती है.

कितनी मात्रा में पैरासिटामोल खाना सेफ है?

- कई बार लोग बिना डॉक्टर की सलाह के पैरासिटामोल खा लेते हैं,

- ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि पहले से कोई शारीरिक बीमारी तो नहीं है. जैसे लिवर और किडनी से जुड़ी बीमारियां.

- ऐसी स्थिति में आमतौर पर पैरासिटामोल की जो डोज़ दी जाती है, अगर मरीज उससे कम पैरासिटामोल भी खाता है तो भी नुकसान हो सकता है.

- जिन वयस्क लोगों को लिवर और किडनी की बीमारी नहीं है और उनका वजन भी ठीक है, उन्हें 2 ग्राम पैरासिटामोल दी जाती है.

- वहीं बच्चों को हर डोज में उनके प्रति किलो वजन पर 15 मिलीग्राम पैरासिटामोल दी जाती है.

- ये डोज 24 घंटों में 3 से 4 बार दी जा सकती है.

- ऑस्टियोआर्थराइटिस (एक तरह का गठिया) जैसी बीमारियों में लंबे समय तक पेन किलर्स का इस्तेमाल होता है. ऐसी बीमारियों में भी पैरासिटामोल दी जाती है.

- मरीज को लिवर और किडनी से जुड़ी कोई बीमारी नहीं है तो 2 ग्राम से कम पैरासिटामोल लंबे समय तक दी जा सकती है.

रोजाना पैरासिटामोल खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

- लंबे समय तक या ज्यादा डोज में जैसे 3 से 4 ग्राम पैरासिटामोल लेने से लिवर खराब हो सकता है.

यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.