The Lallantop

जादू-टोने के शक में की चाची की हत्या, कटा सिर लेकर 13 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा

घटना ओडिशा की है.

Advertisement
post-main-image
ओडिशा में एक युवक ने जादू-टोने के शक में चाची का सिर काट दिया. (Photo: India Today)
ओडिशा का मयूरभंज जिला. यहां के नुआसाही गांव में एक युवक ने अपनी चाची का सिर धड़ से अलग कर दिया. फिर कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शक था कि उसकी चाची जादू-टोना करती थी.
बेटी की मौत का था शक
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, आरोपी का नाम बुद्धिराम सिंह है. वह 28 साल का है. वहीं मृतका की पहचान डेंफर सिंह उर्फ चंपा सिंह के रूप में हुई है. एक सप्ताह पहले बुद्धिराम की चार साल की बेटी की मौत हो गई थी. किसी अनजान बीमारी के चलते उसकी मौत हुई. बुद्धिराम को शक हुआ कि उसकी चाची चंपा ने कोई जादू-टोना किया है. इसी वजह से उसकी बेटी की जान गई.
आरोपी बुद्धिराम सिंह.
आरोपी बुद्धिराम सिंह.

ऐसे में बुद्धिराम ने 15 जून को धारदार हथियार से चंपा का सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने बताया कि 16 जून को चंपा अपने घर के बरामदे में सो रही थी. उसी वक्त बुद्धिराम ने उसकी हत्या की.
सिर लेकर 13 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा
इसके बाद आरोपी गमछे में महिला का सिर लेकर करीब 13 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा. साथ में हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी उसने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शख्स को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया. मयूरभंज एसपी समित परमार ने घटना की पुष्टि की है.


Video: झारखंड: बोकारो के गांव की दूसरी महिलओं ने एक महिला को 'बदचलन' कहकर बेरहमी से मारा-पीटा

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement