The Lallantop

दवा लगाने के बहाने पाइल्स का इलाज कराने आई महिला के साथ की ओछी हरकत

यौन शोषण करने वाला अस्पताल का ही कर्मचारी था.

Advertisement
post-main-image
वार्ड ब्यॉय ने युवती से कहा कि डॉक्टर ने उसे दवाई लगाने के लिए भेजा है. (प्रतीकात्कम चित्र)
मुंबई का मलाड पूर्व इलाका. इलाके के एक निजी अस्पताल में 24 साल की युवती इलाज कराने आती है. उसके साथ छेड़छाड़ की जाती है. आरोपी अस्पताल का ही कर्मचारी होता है.

क्या है मामला?

डिंडोशी पुलिस स्टेशन के पीएसआई प्रवीण कांबले के अनुसार-
"युवती पाइल्स का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसका ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन से एक रात पहले अस्पताल का वार्ड बॉय युवती के रूम में आता है. वार्ड बॉय युवती से कहता है कि डॉक्टरों ने उसे दवाई लगाने के लिए भेजा है. दवाई लगाने के बहाने वह युवती के प्राइवेट पार्ट्स छूता है."
आरोपी की पहचान मुकेश प्रजापति के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 30 साल है. वह पिछले एक साल से अस्पताल में काम कर रहा था.

पुलिस ने क्या किया?

पीएसआई प्रवीण कांबले ने बताया कि युवती के ऑपरेशन के बाद उसके परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश प्रजापति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके खिलाफ IPC की धारा 354, यानी यौन शोषण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement