The Lallantop

25 साल की नफ़ीसा ने साबरमती रिवरफ्रंट पर वीडियो बनाया, कुछ घंटों बाद घर में मिला शव

लोग इस मौत को 2021 के आयशा सुसाइड केस से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
नफीसा और रमीज (फोटो-आजतक)

वडोदरा की रहने वाली एक लड़की की सुसाइड से मौत हो गई. लड़की का नाम नफ़ीसा है और उम्र 25 बताई जा रही है. सुसाइड से पहले वो साबरमती रिवर फ्रंट गई थीं, वहां उन्होंने एक वीडियो बनाया था, इसमें रमीज़ नाम के एक शख्स से अपने प्यार और धोखे के बारे में बातें कही गई हैं. इस वीडियो को लोग 2021 के आयशा सुसाइड केस से जुड़े वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

आजतक की गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, नफ़ीसा वडोदरा में नूरजहां पार्क इलाके में रहती थीं. और अहमदाबाद के शेख रमीज़ अहमद नाम के शख्स से प्यार करती थीं. रमीज़ ने नफ़ीसा से शादी का वादा किया था. ये बात नफ़ीसा के घरवालों को मालूम थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से रमीज़ ने नफ़ीसा से बात करना बंद कर दिया था. उसका फोन भी बंद आ रहा था. नफ़ीसा कई बार मिलने रमीज़ के घर भी गई थी, लेकिन उसके घरवाले हर बार उसके घर पर नहीं होने की बात कहकर उसे लौटा देते थे. 

साबरमती रिवरफ्रंट से नफ़ीसा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें रमीज़ का नाम लिया गया है और प्यार में धोखे की बात कही गई है. गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, नफ़ीसा ने पहले साबरमती रिवरफ्रंट में सुसाइड की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाईं. इसके बाद नफ़ीसा की अपने घर में सुसाइड से मौत हो गई. घटना 20 जून की बताई जा रही है.

Advertisement
सुसाइड से पहले का नफीसा का फोटो
आयशा केस क्या था?

अहमदाबाद की रहने वाली आयशा नाम की लड़की ने 25 फरवरी, 2021 को साबरमती रिवर फ्रंट में आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले आयशा ने अपने पति आरिफ को एक वीडियो बनाकर भेजा था. जिस में उसने अपने पति से प्यार का इजहार करते हुए दहेज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आयशा के पति आरिफ को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो को पुख्ता सबूत मानते हुए  गुजरात के अहमदाबाद सेशंस कोर्ट ने आरिफ को 10 साल की सजा सुनाई है.
 

Advertisement
Advertisement