The Lallantop

इस गाने में आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ़ सब हैं, लेकिन सबसे ख़ास बात ये है

'कुड़ी नू नचन दे' गाने में एक ऐसी चीज़ है, जो ज्यादातर गानों में नहीं मिलती.

Advertisement
post-main-image
गाने के वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट, जिसमें आलिया और कैटरीना दिखाई दे रही हैं. गाने में उनके अलावा राधिका मदान, कियारा अडवाणी, अनुष्का शर्मा और दूसरी एक्ट्रेसेज भी हैं.
इरफ़ान खान और करीना कपूर की नई फिल्म आ रही है. अंग्रेजी मीडियम. कहानी है एक ऐसे पिता की जो अपनी बेटी को विदेश में पढ़ने के लिए भेजना चाहता है. और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है. इस फिल्म में राधिका मदान और दीपक डोबरियाल भी हैं. अब उसी फिल्म को डेडीकेट करते हुए एक वीडियो आया है. इस वीडियो में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज नाचती हुई दिख रही हैं. सेल्फी कैमरे पर. गाने का नाम है – कुड़ी नू नचन दे. यानी लड़की को नाचने दो. पहले आप वो गाना देख लीजिए:
अब इस गाने की चंद ख़ास बातें: # गाने में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, राधिका मदान, अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा और कृति सैनन हैं. # गाने को गाया है विशाल डडलानी और सचिन-जिगर ने. संगीत भी सचिन-जिगर का है. # गाने को रिलीज किया गया है महिलाओं को सेलिब्रेट करने के लिए. फिल्म का प्रमोशन तो इसमें खैर है ही. अब इस गाने की वो बात, जो बेहद ज़रूरी है: गाने में लड़की को नाचने देने की जो बात कही गई है वो नई नहीं है. नया ये है कि इस गाने में नाचने के लिए लड़की को किसी वजह की ज़रूरत नहीं है. पॉप कल्चर में जिन गानों में लड़कियों के नाचने की बात की जाती है, उसमें शराब पीने या नशा करने के बाद ही लड़की नाचती है. या कुछ ऐसा करती है जो उसके लिए ‘नॉर्मल’ नहीं माना जाता.  याद कीजिए, कुछ झटपट उदाहरण यूं ही मिल जाएंगे:

‘पिला दे दीवानी मैं हूं जिसकी, आई एम अ बैड गर्ल, आई लाइक व्हिस्की जब मुझको चढ़ जाती तो, नशे में हो जाती मैं रिस्की’

Advertisement

‘एक हाथ हवा में तो दूजे च गिलास मैनूं नी पता सी गिलास च की हौले-हौले लक नूं हिलाके नचदी’

‘चिकनी चमेली छुप के अकेली पउआ चढ़ा के आई’

Advertisement

‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी, देख फिर होता है क्या’

‘निक्कर वाली छोकरी ने वोदका चढ़ा रखी है, एक ख़तम न हो रही है, दूसरी मंगवा रखी है’

उसे नाचने दो क्योंकि वो नाचना चाहती है.

Advertisement
ये हुआ फिल्मों में 'नाचने वाली' लड़कियों का एक टाइप. जिन्हें नाचने के लिए नशे की ज़रूरत होती है. ऐज़ इफ नाचना नैचुरल नहीं है. ऐज़ इफ नाचने के लिए किसी ट्रिगर की ज़रूरत है. फिर एक दूसरा टाइप भी है. जिसमें लड़कियां किसी फंक्शन में, किसी पार्टी में नाचती दिखती हैं. 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से लेकर 'राधा तेरी चुनरी' और 'लड़की कर गई चुल' तक. सभी में लड़कियां किसी फंक्शन में या पार्टी में नाचती दिखती हैं. क्योंकि डांस के बिना तो ऐसे इवेंट्स अधूरे से लगते हैं. लेकिन डांस का एक बेहद ज़रूरी टाइप है, जो नाचने की ज़रूरत के लिए नहीं होती. नाचने की इच्छा के लिए होती है. कि लड़की नाचती है क्योंकि उसे नाचना है. और वही अंग्रेज़ी मीडियम के इस प्रमोशनल गाने में दिख रहा है. इस वीडियो की एक ख़ास बात और है. सभी सेल्फी कैमरा मोड पर शूट हुए हैं. यानी कैमरे और नाच रही लड़कियों के बीच कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है. कमर और शरीर के उभारों पर बेवजह फोकस करते शॉट्स नहीं हैं. बस चंद लड़कियां हैं, जो ख़ुशी-ख़ुशी नाच रही हैं. अपनी मर्जी से. अपने टाइम पर. अपने तरीके से.
वीडियो: नीना  गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े ख़ुलासे किए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement