The Lallantop

खुद से शादी करने वाली लड़की की तस्वीरें आ गईं, हनीमून पर गोवा जा रही हैं

क्षमा बिंदु ने 8 जून को खुद से शादी कर ली. उनके दोस्त इस शादी में शामिल हुए. इस शादी में हल्दी, मेहंदी समेत सभी रस्में निभाई गईं.

Advertisement
post-main-image
क्षमा बिंदु ने अपने घर में ही की शादी/ फोटो-इंस्टाग्राम

गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु ने तय तारीख से तीन दिन पहले ही खुद से शादी कर ली. पहले शादी 11 जून को होने वाली थी, लेकिन उन्होंने 8 जून को ही शादी कर ली. असल में उनकी शादी की खबर आने के बाद से ही आस-पड़ोस में रहने वाले लोग उन्हें ताना देने लगे थे. उन्हें डर था कि शादी के दिन कोई उनके घर आकर उनके खास दिन को खराब न कर दे. इसलिए उन्होंने तय शिड्यूल से पहले ही शादी कर ली. 

Advertisement

क्षमा की शादी में हल्दी, मेहंदी के साथ-साथ सारी रस्में हुईं. उन्होंने शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इनमें दिख रहा है कि उनकी कुछ सहेलियां उनके साथ डांस कर रही हैं.

Advertisement
मंदिर में शादी करने वाली थीं, कैंसिल की

क्षमा ने इंस्टाग्राम पर शादी कार्ड डालकर खुद से शादी करने का ऐलान किया था. क्षमा के 25 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तब क्षमा ने कहा था,

"मैं शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी. और मैं खुद से प्यार करती हूं. इसलिए खुद से शादी करना चाहती हूं."

क्षमा का प्लान था कि वो मंदिर में शादी करेंगी. लेकिन कई लोगों ने इस शादी को हिंदू धर्म का अपमान बताया. गुजरात में बीजेपी की नेता सुनीता शुक्ला ने शादी पर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि क्षमा को किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने नहीं दी जाएगी.

Advertisement

इसके बाद क्षमा ने मंदिर में शादी करने का प्लान कैंसिल कर दिया. क्षमा का कहना था कि वो कुछ ऐसा नहीं करेंगी जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो.

भारत की पहली सोलोगैमी!

क्षमा का कहना है कि वो खुद से शादी करने वाली भारत की पहली व्यक्ति हैं. इस तरह की शादी को सोलोगैमी कहते हैं. जैसे मोनोगैमी और पॉलीगैमी होते हैं उसी तरह. मोनोगैमी मतलब एक व्यक्ति से शादी, पॉलीगैमी मतलब एक से ज्यादा लोगों से शादी.  और सोलोगैमी मतलब खुद से शादी. हालांकि भारत के कानून में खुद से शादी को लेकर कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन क्षमा के मुताबिक, ये उनके खुद से प्यार करने का, खुद को स्वीकार करने का एक तरीका है.

वीडियो:गे आइडेंटिटी छिपाकर लड़के ने प्यार का किया था नाटक

Advertisement