जॉली जोसेफ. 47 साल की महिला. केरल के कोझिकोड ज़िले की जेल में बंद है. आरोप है कि उसने 14 साल के अंदर अपने परिवार के छह लोगों को साइनाइड देकर मार दिया. जॉली को अक्टूबर, 2019 में गिरफ्तार किया गया था. वो तब से ही जेल में है. अब उसने कथित तौर पर सुसाइड करने की कोशिश की. जेल के अंदर उसने अपनी कलाई की नस काट ली.
पूरे परिवार को सायनाइड खिलाकर मारने वाली केरल की महिला ने अब जेल में क्या कर दिया?
2002 से 2016 के बीच परिवार के छह लोगों को मारा था.


क्या है मामला?
कोझिकोड का कुडाथाई गांव. यहां रहने वाले रॉय थॉमस की शादी जॉली से हुई. परिवार में रॉय थामस और जॉली के अलावा रॉय थामस के पिता टॉम जोस, मां अनम्मा थॉमस, अनम्मा के भाई मैथ्यू मंजाडिल, टॉम जोस के भाई के बेटे शाजू, उनकी पत्नी सिली और दो साल की बेटी अल्फाइन थे. इनके अलावा रॉय थॉमस का एक भाई रोजो थॉमस भी था, जो अमेरिका में रहता था.
साल 2002 में 57 साल की अनम्मा थॉमस की मौत हो गई. घरवालों ने माना कि नैचुरल डेथ है. फिर 2008 में अनम्मा के पति टॉम जोस की भी हॉर्ट अटैक से मौत हो गई. इसे भी नैचुरल डेथ माना गया. लेकिन साल 2011 में टॉम और अनम्मा के बेटे रॉय थामस की भी मौत हो गई. इसे भी तब तक स्वाभाविक मौत ही माना जा रहा था, जब तक कि रॉय थॉमस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ गई. इसमें मौत की वजह निकली सायनाइड. पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दे दिया.

पुलिस की गिरफ्त में जॉली. फोटो- ANI
साल 2014 में अनम्मा के भाई मैथ्यू की भी मौत हो गई. इसी साल शाजू और सिली की दो साल की बेटी अल्फोंसा की भी मौत हो गई. 2016 में सिली की भी मौत हो गई. अब उस परिवार में बचे थे शाजू, जॉली और रोजो थॉमस. रोजो अमेरिका में रहता था. साल 2017 में जॉली ने शाजू से शादी कर ली. वो स्कूल टीचर था.
भाई को हुआ शक और शुरू हो गई जांच
घर पर एक के बाद एक मौत हुई, तो रोजो को शक हुआ. जॉली की दूसरी शादी ने शक और बढ़ा दिया. रोजो ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने रॉय की मौत का केस दोबारा खोला. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट देखी, जिसमें शरीर के अंदर साइनाइड मौजूद होने की बात कही गई थी. पुलिस को जॉली पर शक हुआ. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. कड़ी पूछताछ होने पर जॉली टूट गई.
उसने पति रॉय के खाने में साइनाइड मिलाने की बात कुबूल की. फिर परिवार के बाकी पांच लोगों के खाने में भी साइनाइड मिलाने की बात भी कुबूल की. उसने सभी हत्याओं की अलग वजहें भी बताईं.
सास अनम्मा थॉमस घर के सारे पैसों पर कंट्रोल करती थी, जॉली वो कंट्रोल अपने हाथ में चाहती थी. इसलिए सास को मारा. ससुर टॉम जोस ने अपनी सारी संपत्ति बेच दी और पैसे को सभी बच्चों में बराबर बांट दिया. जॉली को लगा कि अगर वो टॉम जोस को मार देगी, तो उसका भी हिस्सा मिल जाएगा. इसलिए उसने टॉम जोस को भी मार दिया.
पति रॉय के साथ शादी में दिक्कत चल रही थी, इसलिए 2011 में उसे मार दिया. मैथ्यू ने रॉय की ऑटोप्सी पर ज़ोर दिया था, इसलिए 2014 में मैथ्यू को मार दिया. शाजू से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसकी पत्नी सिली शाजू और अल्फाइन को मारा था.
और भी डिटेल में पढ़ने के लिए ये पढ़ें- केरल की इस महिला ने अपने घर के छह लोगों की जैसे हत्या की है, वो डराने वाली है
वीडियो देखें: सूरत के SMIMER में मेडिकल टेस्ट के दौरान महिला ट्रेनी कर्मचारियों से प्रेगनेंसी से संबंधित सवाल किए गए











.webp)


.webp)
.webp)


