इस महीने की शुरुआत में अपने पूर्व-पति जॉनी डेप (Johnny Depp) के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा हारने के बाद अब ऐम्बर हर्ड (Amber Heard) पहली बार खुलकर बात की है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान NBC को इंटरव्यू दिया. ट्रायल, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं, जॉनी के लिए उनकी भावनाओं, आगे के जीवन, अपनी बेटी समेत कई मुद्दों पर बात की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया कि उन्हें डर है जॉनी उनपर फिर से मुक़दमा कर सकते हैं.
क्या जॉनी डेप ऐम्बर हर्ड पर मानहानि का एक और मुक़दमा ठोकने वाले हैं?
ऐम्बर ने कहा है कि अब वो अपनी हर एक बात के लिए घबराई रहती हैं.

NBC न्यूज़ के 'टुडे शो' की होस्ट सवाना गुथरी के साथ बातचीत दौरान ऐम्बर ने कहा कि वो ट्रायल के बाद के जीवन के लिए तैयार हैं. वो अब पूरी तरह से अपनी बेटी का ख़याल रखना चाहती हैं, क्योंकि अब वो वकीलों को कॉल करने की झंझट से मुक्त हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये आशंका भी जताई कि जॉनी उनपर फिर से मुक़दमा कर सकते हैं. कहा कि अब वो अपने हर बयान को लेकर घबराई रहती हैं. उन्होंने कहा,
"जिसे मैं बोलने का अधिकार समझती थी, शायद मैंने उसपर सावधानी नहीं बरती. मुझे डर है कि मैं चाहे कुछ भी करूं, चाहे जो कुछ भी कहूं, या जैसे भी कहूं.. मेरे द्वारा उठाया गया हर क़दम मुझे चुप कराने का एक और मौक़ा दे सकता है. इसीलिए तो होता है न मानहानि का मुक़दमा? आवाज़ दबाने के लिए?"
हालांकि, इसी इंटरव्यू में ऐम्बर ने ये भी कहा कि जॉनी के प्रति उनकी कोई 'बुरी भावना' नहीं है. और, एक रोलर-कोस्टर रिश्ते के बावजूद वो उनसे अभी भी प्यार करती हैं.
क्या सच में जॉनी एक और मुक़दमा करने वाले हैं?दरअसल, बीती एक जून को वर्जीनिया कोर्ट की जूरी ने ऐम्बर हर्ड को जॉनी की तरफ से दायर किए गए मानहानि मुक़दमे में दोषी पाया और ऐम्बर पर 116 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका. इसके बाद ख़बर ये भी आई कि ऐम्बर हर्ड इतने पैसे नहीं दे सकती हैं. ऐम्बर के वकीलों ने साफ़ तौर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐम्बर इतने पैसे देने की स्थिति में नहीं हैं.
इसके बाद जॉनी डेप के वकील बेंजमिन चू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जॉनी को वो पैसे नहीं चाहिए. जॉनी ने मुकदमा पैसों के लिए किया ही नहीं था. अमेरिकी शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में डेप के वकील बेंजमिन ने कहा,
"हम एटर्नी-क्लाइंट के बीच हुई बातचीत तो नहीं बता सकते, लेकिन यह साफ़ है कि जॉनी के लिए यह मुकदमा पैसों के लिए कभी था ही नहीं. वो बस अपनी खोई हुई इज़्ज़त वापस पाना चाहते थे. और, उन्हें वो वापस मिल गई है."
जॉनी ने ट्रायल के बाद से अभी तक कोई आधिकारिक बातचीत नहीं की है.