The Lallantop

मॉडल का आरोप- फोटोग्राफर ने शादी का वादा करके कई बार रेप किया

मॉडल का कहना है कि आरोपी जाति अलग होने की बात कहकर शादी से मुकर गया.

Advertisement
post-main-image
बांयी फोटो-आरोपी सिद्धार्थ वैष्णव, दाहिनी फोटो- सांकेतिक

राजस्थान के पाली में एक कॉमेडी आर्टिस्ट और मॉडल के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था और इस आधार पर उसने कई बार रेप किया. बाद में 'जाति एक नहीं है, घरवाले नहीं मानेंगे' कहकर आरोपी शादी से मुकर गया. पीड़िता जोधपुर की रहने वाली हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जोधपुर मॉडल से रेप का पूरा मामला 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता 26 साल की हैं. आरोपी का नाम सिद्धार्थ वैष्णव है. वो पाली का रहने वाला है और पेशे से फोटोग्राफर है. आरोपी और पीड़िता की मुलाकात 2019 में जोधपुर में हुई थी. 

पाली सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया, 

Advertisement

"2019 के बाद दोनों की मुलाकात 8 जून, 2020 को हुई. राणावास में एक वीडियो शूट के दौरान. इसके बाद दोनों की आपस में बात होने लगी. 31 दिसंबर, 2021 को सिद्धार्थ ने पीड़िता को पाली बुलाया. कहा कि वो उससे शादी करेगा. पाली में सिद्धार्थ ने कथित तौर पर अपने ऑफिस में पीड़िता का रेप किया. और इसके बाद शादी का वादा करके उसने कई बार लड़की का रेप किया."

मंदिर में शादी करने के बाद कहा-हमारी जाति नहीं मिलती 

पीड़िता के मुताबिक, 21 फरवरी, 2022 को सिद्धार्थ ने शादी का बोलकर उसे फिर से पाली बुलाया. वहां एक शिव मंदिर में दोनों ने शादी भी की. इस शादी में सिद्धार्थ का भाई भी शामिल हुआ था. हालांकि, शादी के बाद भी वो पीड़िता को अपने घर लेकर नहीं गया. शादी के कुछ दिन बाद ही सिद्धार्थ ने पीड़िता को अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया. वो कहने लगा कि उन दोनों की जाति एक नहीं है. उसके घरवाले इस शादी को नहीं मान रहे हैं. पीड़िता की मांग है कि या तो आरोपी उन्हें पत्नी माने या फिर कानून आरोपी को सज़ा दे.

इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि जब वो FIR दर्ज कराने औद्योगिक नगर थाने गई तो उसके साथ सही बर्ताव नहीं किया गया और न ही केस दर्ज किया गया. इसके बाद पीड़िता सखी सेंटर पहुंचीं, उसके बाद पाली की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Advertisement

Advertisement