The Lallantop

बिहार: तीन बूढ़ी औरतों को पंचायत ने वो 'सज़ा' दी, जिसे सुनकर इंसानियत शर्मसार हो जाए!

तीन बूढ़ी औरतें घर छोड़ने पर मजबूर हुईं.

post-main-image
बाएं से दाएं: मजबूरी में पेशाब पीती बूढ़ी महिला. एक दूसरी बूढ़ी औरत का मुंडन करता आदमी. फोटो- रितेश अनुपम.

बिहार का मुज़फ्फरपुर ज़िला. यहां का हथौड़ी इलाका. इसके तहत डकरामा नाम का एक गांव पड़ता है. बीते दिन (4 मई) इस गांव की पंचायत ने बड़ा घिनौना काम किया. सज़ा सुनाई. तीन बूढ़ी औरतों को. क्या सज़ा? उनका सिर मुंडवा दिया, पेशाब पिलाई और पूरे गांव में चक्कर लगवाए.

क्यों? क्योंकि गांववालों को शक था कि तीनों औरतें डायन हैं. जादू-टोना करती हैं. गांववाले पंचायत के पास पहुंचे. सभा बैठी और ये सज़ा सुनाई गई. घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

भीड़ बस तमाशा देखती रही

वीडियो में दिख रहा है कि तीनों औरतें लाचार-सी बैठी हैं. आस-पास खड़ी भीड़ शोर कर रही है. उन्हें पेशाब पिला रही है और हंस रही है. औरतें चुपचाप अपनी सज़ा भुगत रही हैं. उन्होंने खुद को निर्दोष बताने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने सुना नहीं. एक आदमी उनकी मदद करने के लिए सामने आया, तो उसे भी वही सज़ा सुना दी गई, जो इन औरतों को सुनाई गई थी.


Witch Hunting In Hathaudi
डायन होने के शक में तीनों औरतों का मुंडन कर दिया गया. फोटो- रितेश अनुपम.

उसके बाद पंचायत ने तीनों औरतों को गांव से निकाल दिया. वो चली भी गईं. तीनों में से एक औरत डकरामा की रहने वाली है. बाकी दो उसकी रिश्तेदार थीं. दूसरे गांव से आई थीं.
पुलिस ने क्या किया?

'आज तक' से जुड़े रितेश अनुपम ने जानकारी दी कि 10 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नौ की गिरफ्तारी हो गई है. जिसने औरतों का मुंडन किया, उसे खोजा जा रहा है. पुलिस को किसी गांववाले ने शिकायत नहीं दी थी. वो तो वीडियो जब वायरल हुए, तब कार्रवाई हुई.

असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अमितेश कुमार ने बताया कि किसी गांववाले की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई, मीडिया की तरफ से ही पुलिस को खबर मिली. उनका कहना है कि छानबीन की जा रही है.



वीडियो देखें: कोरोना वायरस से ठीक होकर महिला घर आई, तो पड़ोसी भद्दी बातें करने लगे!