उनसे हमने दाने आने की वजहों पर और उनके उपायों पर बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने हमें क्या बताया. क्यों निकल आते हैं Waxing के बाद दाने हमारी स्किन में बहुत सारे पोर्स (pores) यानी छोटे-छोटे छेद होते हैं. इनकी जड़ों में होते हैं बाल. वैक्सिंग में इन्हीं बालों को जड़ से खींचकर निकाला जाता है. ऐसा करने से स्किन पर बहुत ज़ोर पड़ता है. इससे दबाव की वजह से कई लोगों की स्किन में सूजन आने लगती है. ये कुछ घंटों में चली भी जाती है. इसी तरह कुछ लोगों के स्किन में छोटे-छोटे काले रंग के दाने हो जाते हैं

कब करें चिंता? अगर आपकी त्वचा पर एक-दो दिन से ज़्यादा के लिए सूजन या दाने रहते हैं तो यह चिंता की बात है. अगर आपको लाल या सफेद रंग के पानी वाले दाने निकल आए हैं, मतलब आपकी स्किन बैक्टीरिया के कारण संक्रमित है. क्या हैं उपाय? - एलोवेरा जेल लगाएं. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी.
- ढीले कपड़े पहने और स्किन को छुएं नहीं, न खींचे.
- टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल लगाएं. यह बैक्टीरियल, फंगल संक्रमण से राहत देगा.
- बेबी पाउडर या कोई कैलेमाइन लोशन लगाएं.
- जहां जहां दाने हुए है उस जगह बर्फ लगाएं, खीरा लगाएं.
- फिर भी अगर संक्रमण सही नहीं होता है तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाएं. किन लोगों को वैक्सिंग नहीं करवाना चाहिए? ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें वैक्सिंग सूट नहीं करती. या फिर कोई ख़ास तरह की वैक्स ही सूट करती है. मगर क्या ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्हें बिलकुल भी वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए? डॉक्टर अप्रितम ने बताया कि ऐसे लोगों को वैक्सिंग नहीं करानी चाहिए जिनकी स्किन संवेदनशील होती है. जिनकी स्किन में एक्टिव संक्रमण हो.
स्किन पर जहां पहले से लाल निशान, मस्से, खुला घाव, सनबर्न है, वहां पर भी वैक्स नहीं करवाना चाहिए. अगर केमिकल पीलिंग जैसा कोई ट्रीटमेंट करवाया हो, तब भी वैक्स नहीं करवाना चाहिए.