श्वेता मीटिंग में माइक म्यूट करना भूल गई और अब सबको 'पंडित' के अफ़ेयर के बारे में पता है
अगली श्वेता बनने से ऐसे बचें.

लोग माइक बंद करने को चिल्लाते रहे, श्वेता ने दोस्त की पर्सनल बात पूरी क्लास को सुना दी.
ट्विटर के ट्रेंड्स में #Shweta देखकर दिमाग में श्वेता नाम की उन सारी सेलेब्स की पिच्चर दिमाग में चलने लगी, जिन्हें मैं जानती हूं. श्वेता तिवारी, श्वेता त्रिपाठी, श्वेता पंडित. जब मसला पता चला तो समझ में आया कि असल में ये श्वेता, पूजा, नेहा, राहुल, रोहित किसी के साथ भी हो सकता है. तो सबसे पहले जान लीजिए कि श्वेता ने क्या किया, फिर हम बताएंगे कि इससे कैसे बच सकते हैं. लगभग सालभर से देशभर के दफ्तरों का काम लोगों के घरों में शिफ्ट हो गया है. कोविड 19 के चलते. मीटिंग्स भी ज़ूम, गूगल मीट जैसे प्लैटफॉर्म्स पर हो रही हैं. स्कूल-कॉलेज की क्लासेस भी ऑनलाइन चल रही हैं. श्वेता की भी ऐसी ही एक क्लास चल रही थी. उस क्लास में उनके अलावा 111 लोग और थे. अब क्लास के दौरान श्वेता एक कॉल पर थीं, अपना माइक म्यूट किये बिना वो फोन पर बात कर रही थीं. यानी उनकी पूरी बात ऑनलाइन क्लास में मौजूद सारे लोग सुन रहे थे.
क्या बात कर रही थीं श्वेता?
राधिका नाम की अपनी एक दोस्त के साथ श्वेता अपने किसी 'पंडित' दोस्त की सेक्सुअल लाइफ डिस्कस कर रही थीं. बता रही थीं कि लड़के ने उन्हें क्या-क्या बताया अपने रिलेशन के बारे में. श्वेता कह रही थीं कि उस बंदे ने ये सारी बातें अपने बेस्ट फ्रेंड को भी नहीं बताई थीं, लेकिन उसे बताईं. इसी दौरान क्लास में मौजूद किसी लड़के ने कहा- और उसने 111 और लोगों को बता दीं. इधर क्लास में मौजूद लोग श्वेता को आवाज़ लगा रहे थे कि वो अपना माइक बंद कर लें. कोई कह रहा था कि उसे कॉल करके बताओ, कुछ लोग ज़ोर-ज़ोर से उनका नाम पुकार रहे थे. लेकिन शायद, श्वेता ने अपना इयरफोन कान से हटा लिया था, इस वजह से उन तक क्लास वालों की आवाज़ पहुंच नहीं रही थी. ये ऑडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक नज़र उन पर भी डाल लेते हैंः
अब करते हैं थोड़ी काम की बात. दफ्तर और क्लासरूम्स के लैपटॉप और फोन में सिमटने के बाद ये पहला मौका नहीं है जब किसी की पर्सनल कॉल मीटिंग के दौरान रिकॉर्ड हो गई हो. लोगों के मेकआउट करते, हेड मसाज कराते, फेशियल कराते, पान खाते हुए मीटिंग्स में शामिल होने के कई वीडियोज़ हमामरे सामने आ चुके हैं. ऐसे में कुछ ज़रूरी बातें जिनका ख्याल मीटिंग के दौरान रखना चाहिए. - सबसे पहली और सबसे ज़रूरी बात. मीटिंग और क्लास ज़रूरी होती है. तो उस दौरान फोकस वहीं रखें. दूसरे कॉल, मैसेज और काम बाद में एंटरटेन किए जा सकते हैं. - फिर भी मीटिंग के बीच आपको पर्सनल कॉल या कोई और पर्सनल काम करना हो तो कारण बताकर मीटिंग से निकल जाएं. अब ये दोनों चीज़ें अगर संभव नहीं हैं. तो आपको अपने पर्सनल काम और कॉल्स को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्क रहना होगा. ऐसे में क्या करें? - अपना माइक म्यूट पर रखें. हर वक्त. सिर्फ तभी अनम्यूट करें जब आपको मीटिंग या क्लास में कुछ बोलना हो. - अपना वीडियो चेक कर लें, कि आपके कमरे की गैरज़रूरी चीज़ें तो फ्रेम में नहीं आ रहीं. ज़रूरी न हो तो अपना वीडियो भी बंद ही रखें. - घर वालों को स्ट्रिक्ट हिदायत दें कि मीटिंग के बीच कमरे में न आएं, या बात न करें. - आप कुछ भी कर रहे हों, ऑनलाइन मीटिंग हेडफोन के जरिए कम से कम एक कान से सुनते रहें, ताकि जब आपका नाम पुकारा जाए तो आप जवाब दे सकें या सुन सकें कि आपसे क्या कहा जा रहा है. - एक और ज़रूरी बात लैपटॉप म्यूट करने से माइक म्यूट नहीं होता है. केवल लैपटॉप में क्या चल रहा है इसकी आवाज़ हम तक नहीं आती. लेकिन अगर हम लैपटॉप से वीडियो कॉल पर हैं तो हमारी आवाज़ जाएगी. तो ये वाली गलती तो बिल्कुल ही न करें. श्वेता के केस में या तो उन्होंने अपने कान से हेडफोन हटा दिया था या फिर अपना लैपटॉप म्यूट कर दिया था. इस वजह से लोग जो उन्हें माइक बंद करने के लिए कह रहे थे वो उन्हें सुनाई ही नहीं दे रहा था. तो इन बातों का ध्यान रखिए. और श्वेता बनने से बचिए.