"हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों करते हो आप? अब भी मुझे ही टारगेट कर रहे हो. हिजाब की बात में भी आप लड़की को टारगेट कर रहे हो. उसको जीने दो, जिस ढंग से वो जीना चाहती है. उसको अपने मुकाम तक पहुंचने दो, उड़ने दो. वो उसके पैगाम हैं. वो उसके पर हैं. आप मत काटो. काटने हैं, तो अपने आपके काटो."
हिजाब विवाद पर हरनाज कौर ने दिया मुस्लिम लड़कियों का साथ, कही ये बात
कौर पिछले साल मिस यूनीवर्स बनी थीं.
Advertisement

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान हरनाज कौर (दाईं तरफ) (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट/Access Bollywood)
हरनाज कौर संधू. पिछले साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर चर्चा में आई थीं. तीसरी बार किसी भारतीय ने ये खिताब जीता था. 22 साल की हरनाज अब एक बार फिर से चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने 'हिजाब विवाद' पर अपनी राय रखी है. कर्नाटक के स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर ये विवाद शुरू हुआ था. कर्नाटक सरकार ने स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया. जिसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. अब यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है. इस मुद्दे पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर ने कहा कि इसे लेकर लड़कियों को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान हिजाब विवाद को लेकर हरनाज से पूछा गया कि वो इसके ऊपर क्या सोचती हैं? कार्यक्रम के मॉडरेटर ने इस सवाल को राजनीतिक बताकर रोकने की कोशिश की. हालांकि हरनाज ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,
हरनाज कौर के इस बयान की कई लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. इससे पहले कई और सेलिब्रिटी भी हिजाब विवाद में मुस्लिम लड़कियों के पक्ष में बयान दे चुके हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पिछले महीने कहा था कि जब पगड़ी एक च्वाइस हो सकता है, तो हिजाब क्यों नहीं हो सकता. हालांकि, हिजाब के मुद्दे पर कलाकारों और लोगों की भी राय बंटी रही है.
क्या है हिजाब विवाद?
पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक के उडूपी जिले से यह विवाद शुरू हुआ था. जहां के एक सरकारी इंटर कॉलेज में 6 लड़कियों को हिजाब पहनने की वजह से क्लास अटेंड करने से रोक दिया गया था. कई दिनों तक लगातार क्लास में आने से रोके जाने के बाद उन लड़कियों ने विरोध जताना शुरू किया. इसके काउंटर में, जनवरी महीने में चिकमगलूर एक सरकारी कॉलेज में कुछ छात्र भगवा स्कार्फ बांधकर पहुंच गए. विवाद बढ़ता गया. जिसके बाद लड़कियों ने हिजाब पहनकर क्लास में जाने के लिए हाई कोर्ट का रुख कर लिया. इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने स्कूल और कॉलेज में हिजाब पर बैन लगा दिया था. इसके बाद यह विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. कर्नाटक हाई कोर्ट में इस मुद्दे पर 11 दिन सुनवाई हुई. 15 मार्च को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है और छात्राएं यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकती हैं. कोर्ट ने क्लासरूम में हिजाब बैन करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को बरकरार रखा. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है, जहां सुनवाई होनी बाकी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement