The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बिहार: महिला चिल्लाती रही, लोग बदन पर हाथ डालते रहे; वीडियो भी वायरल किया

बिहार की पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

post-main-image
आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते DIG रविन्द्र कुमार.
सोशल मीडिया पर एक महिला से अभद्रता, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला चीखती चिल्लाती रहती है लेकिन कुछ लोग उससे छेड़खानी करते रहते हैं. गालियां देते रहते हैं. वीडियो को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विपक्षी दलों ने बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं. क्या है वीडियो में? महिला से अभद्रता का वीडियो ऐसा है, जिसे दिखाया नहीं जा सकता. इसलिए हम वीडियो को यहां नहीं दिखा रहे हैं. इस वीडियो में बाइक पर किसी के साथ पीछे बैठी महिला के साथ कुछ लोग अभद्रता करते दिख रहे हैं. महिला के शरीर को छू रहे हैं. महिला अपनी साड़ी से तन को ढकने का बार-बार प्रयास कर रही है. चिल्ला रही है. बाइक पर आगे बैठा युवक तेजी से भागना चाह रहा है, लेकिन कुछ लोग महिला को दबोचने की कोशिश कर रहे हैं. गाली देते हैं. जो लोग छेड़छाड़ कर रहे थे, उन्हीं में से एक वीडियो बना रहा था. आजतक के रिपोर्टर आलोक कुमार जायसवाल के मुताबिक, मामला सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र का है. दरियापुर रेल कारखाना से दरिहरा चवंर होकर एक रास्ता जाता है, दरिहरा सरैया गांव को. वहां जाने के लिए ये मेन रोड है. इसी पर ये वारदात हुई. आजतक के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने इस कपल को जंगल में पकड़ा था. पहले पूछताछ की. फिर महिला से छेड़छाड़ की. युवक से हाथापाई की गई. काफी मिन्नतों के बाद युवक बाइक पर महिला को लेकर वहां से निकल पाया. विपक्ष ने हमला बोला इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने बिहार की नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा,
ये है बिहार के छपरा की स्थिति. एक महिला के साथ दिनदहाड़े उसकी इज्जत लूटी जा रही है. आखिर सुशासन किधर है? शासक और प्रशासन का जरा भी भय अपराधियों को नहीं. कैसे बचेगी बिहार की बेटी-बहू?
आरजेडी के प्रवक्ता ने अरुण कुमार यादव ने लिखा,
बिहार के जिला छपरा की यह अमानवीय घटना है. बिहार में नीतीश-भाजपा गठबंधन की 15 वर्षों से सरकार है. नीतीश सरकार में यह कोई नई घटना नहीं है. प्रदेश में रोज इस तरह की घटनाओं को बेखौफ अपराधी अंजाम देते हैं. नीतीश सरकार महिलाओं की रक्षा करने में पूरी तरह विफल.. शर्म करो सरकार.
आजाद समाज पार्टी के हिमांशु वाल्मीकि ने लिखा,
देखिए बिहार के सुशासन बाबू का शासन. बिहार के जिला छपरा में महिलाओं के सम्मान में भाजपा मैदान में, छपरा में कुशासन राज में महिलाओं का चीर हरण करते हुए... क्या यही है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान. @NitishKumar. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दे @NCWIndia
आम आदमी पार्टी की दिल्ली महिला विंग की जॉइंट सेक्रेटरी कैप्टन शालिनी सिंह ने लिखा,
महिलाओं के सम्मान में भाजपा उतरी मैदान में. छपरा जिला में हुई ये घटना. एक महिला को गिद्धों की तरह नोचते ये घटिया पुरुष. कोई शर्म नहीं, कोई क़ानून का भय नहीं. ये भाजपा का राज है. अभी भी आंखें नहीं खुली तो ये गिद्ध हर घर पर हमला करेंगे.
पुलिस का क्या कहना है? वीडियो में दिख रही घटना के बारे में पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. वायरल वीडियो के मामले में सारण के SP सन्तोष कुमार ने बताया था कि वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस की कई टीम बनाकर घटना को सत्यापित करने और पहचान की जिम्मेदारी दी गई. जांच पड़ताल के क्रम में वीडियो में दिख रहे सभी 6 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं DIG रविंद्र कुमार ने बताया,
वीडियो की सत्यता की जांच की गई है. सभी शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. कुल छह अपराधी हैं जिसमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी दो लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. घटना दरियापुर की है.
ये पूछने पर कि इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. DIG ने कहा कि सामाज में नैतिक शिक्षा की कमी है. मेरा ये मानना है कि स्कूल के स्तर पर ही नैतिक शिक्षा पर जोर देना चाहिए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान, गुड्डू राय, आमोद कुमार राय. राकेश कुमार राय, धमेंद्र कुमार राय, अरविंद कुमार राय और नीतिश कुमार उर्फ घोष है. इनमें से राकेश, अरविंद नितिश, आमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 27 सितंबर की है.