The Lallantop

भोपाल: आए दिन भद्दे कमेंट्स करता था पड़ोसी, नाबालिग ने हत्या कर दी

पड़ोसी शराब के नशे में आए दिन भद्दे कमेंट करता था. नाबालिग के माता-पिता समझाने गए तो उनसे लड़ पड़ा.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो (इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक नाबालिग लड़की ने एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक व्यक्ति कथित तौर पर नाबालिग पर भद्दे कमेंट्स करता था, जिससे परेशान होकर नाबालिग ने ये कदम उठाया. इस हत्या में नाबालिग के माता-पिता ने भी उसका साथ दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मामला क्या है? 

आजतक से जुड़े रवीश पाल के मुताबिक, घटना भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है. यहां पुराने विधायक आवास के स्थित झुग्गियों में रहने वाले रामनाथ की 6 जून को हत्या हो गई. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक, रामनाथ के पड़ोस में एक परिवार रहता था. पिछले कुछ समय से रामनाथ और उस परिवार के बीच विवाद चल रहा था. विवाद का कारण ये था कि रामनाथ उस परिवार की नाबालिग बेटी पर भद्दी टिप्पणियां करता था. इससे लड़की काफी परेशान थी.

6 जून की रात करीब 9 बजे रामनाथ ने नशे की हालत में फिर से नाबालिग पर भद्दे कमेंट किए. जानकारी के मुताबिक लड़की ने तुरंत इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसके बाद नाबालिग के माता-पिता रामनाथ को समझाने के लिए उसके पास गए. लेकिन रामनाथ ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया, जिस वजह से पति-पत्नी और रामनाथ के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान नाबालिग लड़की ने रामनाथ के सीने पर चाकू से वार कर दिया. पड़ोसी घायल रामनाथ को अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. टीटी नगर थाना प्रभारी के मुताबिक तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.  

Advertisement
राजस्थान में भी हुई ऐसी घटना  

इसी तरह का एक मामला राजस्थान के अलवर जिले से भी सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने रेपिस्ट की हत्या कर दी. करीब डेढ़ महीने पहले विक्टिम ने अपने उसी दोस्त से बात करने के लिए विक्रम का फोन मांगा था. विक्रम ने फोन तो दिया लेकिन लड़की और उसके दोस्त की बातचीत रिकॉर्ड कर ली. आरोप है कि इसके बाद विक्रम उसे ब्लैकमेल करने लगा कि उसके दोस्त के बारे में वो सबको बता देगा. इसके बाद उसने कथित तौर पर नाबालिग का रेप किया. यही नहीं विक्रम ने नाबालिग पर अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया. इसी से परेशान होकर लड़की ने उसकी हत्या कर दी.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया

Advertisement
Advertisement