यूट्यूब पर शिल्पी राज के नाम से सर्च करने पर इस तरह के वीडियो दिखाई देते हैं:


शिल्पी राज का क्या कहना है? हमने शिल्पी राज से इस बारे में बातचीत की. उनसे पूछा, पूरा मामला क्या है. इसकी शुरुआत कहां से हुई? शिल्पी ने कहानी बताते हुए कई आरोप लगाए,
"मेरे जो पुराने मैनेजर थे, विवेक पटेल, ये सब वो करवा रहे हैं. मैं तीन साल उनके साथ रिलेशन में थी. वही सब कुछ मैनेज करते थे. पैसा, शो, रिकॉर्डिंग, सब कुछ. लेकिन वो मुझे मारते-पीटते भी थे. किसी और के साथ काम करूं या रिकॉर्डिंग करूं, तो उसका नाम लेकर मेरे साथ बुरा व्यवहार करते थे. मैंने उनकी फैमिली को सपोर्ट किया. उनकी फाइनेंशियल मदद की. लेकिन जब भी उनसे मैं अपने पैसे के बारे में बात करती, वो मुझे दूसरी बातों में उलझा देते थे. काफी समय तक तो सारे पैसे वो अपने अकाउंट में ही मंगवाते रहे.सोशल मीडिया पर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि शिल्पी राज शादीशुदा हैं. इस बाबत पूछने पर शिल्पी ने कहा कि वो 15 साल की थीं, तब से विवेक पटेल के साथ रिलेशन में थीं. हर जगह उन्हें गार्जियन बताती थीं. लेकिन कानूनी तौर पर उनकी शादी नहीं हुई है. अभी शिल्पी की उम्र 18 साल है, ऐसा उन्होंने 'दी लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया. मामले का एक पहलू और भी है इस मामले को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेशनल सेक्रेटरी अरुण राजभर ने अपने ट्विटर पर भी उठाया. उनके अकाउंट पर लगे ट्वीट्स देखिए:
बाद में सारेगामा भोजपुरी वालों के लिए जब मैंने गाना रिकॉर्ड किया. तब उन लोगों ने कहा कि पैसे सिर्फ मेरे नाम वाले अकाउंट में ही भेजेंगे. तब जाकर विवेक पटेल ने मेरे नाम से अकाउंट बनवाया. अब मैं उनके साथ काम नहीं कर रही, तो पिछले दो महीने से मुझे परेशान किया जा रहा है. मेरे नाम से गलत जानकारी फैलाई जा रही है. मेरा नाम दूसरे व्यक्ति से जोड़ा जा रहा है. मेरे पैसों का भी मुझे कोई हिसाब नहीं मिला."

इन्हीं ट्वीट्स में पटेल म्यूजिक एंड फिल्म्स नाम से ये नोटिस दिखाई दिया.

ये नोटिस इसी कंपनी के नाम से बने फेसबुक पेज पर भी मौजूद है.

और, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कुछ वीडियो के लिंक्स भी शेयर कर रखे हैं, जो कुछ इस तरह दिखते हैं:


ये कंपनी दावा कर रही है कि शिल्पी राज का उनके साथ अक्टूबर 2019 से अग्रीमेंट है, अगले 5 साल के लिए. इस वजह से वो किसी भी दूसरी कंपनी या आर्टिस्ट के साथ गाने रिकॉर्ड नहीं कर सकतीं. हमने शिल्पी से इस अग्रीमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसा कोई लिखित अग्रीमेंट साइन नहीं किया. शिल्पी का कहना है कि ये स्टूडियो विवेक पटेल की जान-पहचान वाले व्यक्ति का है. वहां रिकॉर्डिंग करने के लिए उन लोगों ने शिल्पी से डॉक्यूमेंट लिए थे. लेकिन कोई अनुबंध साइन करने की बात से शिल्पी पूरी तरह इनकार करती हैं. जिन पर आरोप हैं, उनका क्या कहना है? एक व्यक्ति जिनका नाम बार-बार इस पूरे मामले में सामने आ रहा है वो है विवेक पटेल. हमने उनसे बात करने की कोशिश की, उन्हें कई मैसेज भी किए. लेकिन उनकी तरफ से इस मामले पर अभी कोई जवाब नहीं आया है. जैसे ही वो कुछ जवाब देते हैं, आपको बताएंगे. जिस कंपनी के नाम से नोटिस चल रहे हैं, उनकी ईमेल आईडी पर भी संपर्क किया गया है. उनकी तरफ से कोई जवाब आने पर वह भी बताया जाएगा.