The Lallantop

गुजरात: महिला का आरोप- पहले चलती बस में, फिर होटल में हुआ रेप

शिकायत के मुताबिक, आरोपी आपत्तिजनक फोटो के आधार पर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक फोटो

अहमदाबाद का जुहापुरा इलाका. यहां एक महिला से चलती बस में कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसके साथ चलती बस में रेप किया और फिर दोबारा होटल में ले जाकर उसका रेप किया. पीड़िता की उम्र 22 वर्ष है. कथित घटनाक्रम 9 जून का बताया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने 12 जून को FIR दर्ज कराई.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया , 

"पहले मेरा एक बस में पीछा किया गया और फिर एलिसब्रिज (Ellisbridge) इलाके के एक होटल में रेप किया."

Advertisement

महिला ने FIR एलिसब्रिज थाने में ही दर्ज करवाई है. FIR में महिला ने बताया उसका मार्च में एक्सीडेंट हो गया था और उसे पैसों की जरूरत थी. उस वक्त आरोपी इरफान अंसारी को एक कॉमन फ्रेंड ने साहूकार के तौर पर पीड़िता से मिलवाया था. अंसारी ने उसे 10,000 रूपये दिए. उसके पैसे पीड़िता ने एक महीने में ही लौटा दिए थे. लेकिन अंसारी उससे बार बार मिलता रहा. FIR में दर्ज शिकायत के मुताबिक, इसी बीच उसने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं. आरोप है कि अंसारी ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर पीड़िता को ब्लैकमेल किया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की मांग की.

चलती बस में किया रेप 

पीड़िता ने बताया 9 जून को अंसारी उसे एक निजी बस से कच्छ के भुज ले जा रहा था. उसी समय उसने महिला का स्लीपर कंपार्टमेंट में कथित तौर पर रेप किया और फिर वो उसे होटल ले गया. होटल एलिसब्रिज के इलाके में था. होटल में फिर से अंसारी ने पीड़िता का कथित तौर पर रेप किया. जिसके बाद पीड़िता ने FIR दर्ज कराई.

इस बार के NFHS की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में साल 2020 और 2021 में एक दिन में एवरेज पांच रेप केस दर्ज होते है. पिछले दो सालों में गुजरात में रेप के कुल 3,796 मामले और गैंगरेप के 61 मामले दर्ज किए गए है. दूसरी तरफ अहमदाबाद में रेप के 614 और गैंगरेप 15 मामले दर्ज किये गए. 

Advertisement

वीडियो: हैदराबाद गैंगरेप केस नाबालिग आरोपियों को अडल्ट की तरह पेश करेगी पुलिस

Advertisement