The Lallantop

महाराष्ट्र चुनाव के बाद हुई छीछालेदर को आदित्य ठाकरे के इस एक काम ने ढंक दिया

वरना उम्मीद नहीं थी कि महाराष्ट्र से कोई अच्छी खबर आएगी.

Advertisement
post-main-image
तस्वीर में बायीं ओर आदित्य के साथ उनकी मां रश्मि खड़ी हैं, वोटिंग के बाद. बायीं तस्वीर में आदित्य शपथ लेते हुए. (तस्वीर: इंडिया टुडे/ PTI)
महाराष्ट्र चुनाव. बहुत झोलमझोल के बाद सरकार बनी. किसकी? शिवसेना, NCP और कांग्रेस की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. अजित पवार उपमुख्यमंत्री. आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री. शपथ ली गई. कांग्रेस के अमित देशमुख और अशोक चवण ने भी शपथ ली. स्टेट कैबिनेट में मंत्री की शपथ लेने वाले आदित्य ठाकरे अपने परिवार से पहले सदस्य बने.
ये तो हुई खबर. अब इस खबर में ख़ास बात क्या है?
वो ये कि जब आदित्य शपथ ले रहे थे, तो उन्होंने अपनी मां का नाम अपने पिता से पहले रखा. शपथ लेते हुए उन्होंने कहा,
‘मैं, आदित्य रश्मि उद्धव ठाकरे’
Aaditya Pti 700
शपथ लेते आदित्य ठाकरे. (तस्वीर: PTI)

खबर ख़ास इसीलिए है क्योंकि मराठी संस्कृति में बच्चे अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ ज़रूर लगाते हैं. लड़कियां शादी से पहले पिता का,और शादी के बाद पति का नाम लगाती हैं. जैसे आदित्य के पिता उद्धव हैं, तो उनका नाम आदित्य उद्धव ठाकरे होगा. इसमें मां का नाम लगाने का चलन नहीं है. लेकिन आदित्य ने अपनी मां का नाम अपने नाम के साथ लेकर, वो भी पिता से पहले, एक बहुत ही प्यारा उदाहरण पेश किया है.
Aadity Rashmi Uddhav Thackeray 700 उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद आदित्य और रश्मि ठाकरे उनके साथ खड़े सेलिब्रेट करते हुए. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

लोग कहेंगे प्रतीकात्मकता है. हम कहेंगे, सही दिशा में एक छोटा ही सही, पर कदम तो है.  इससे पहले 2014 में देवेन्द्र फडनवीस की सरकार में शपथ लेते समय विनोद तावडे ने अपना नाम विनोद श्रीधर विजया तावडे लिया था. विजया तावडे उनकी मां का नाम है.


वीडियो: लखनऊ सर्किल ऑफिसर ने जो कहा, उसके बाद प्रियंका गांधी अपने बयान से ही मुकर गईं 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement