The Lallantop
Logo

WIN : क्या है सिस्टर अभया के मर्डर की कहानी?

देखिए आज का WIN एपिसोड.

Advertisement
28 बरस पहले एक नन की मौत हुई. लोकल क्राइम ब्रांच ने कहा कि ये सुसाइड था. मामला पहुंचा CBI के पास. CBI ने कहा सुसाइड नहीं, मर्डर था. अगले दो दशक तक फिर इस मामले में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई. फिर घटना के 27 साल बाद सुनवाई शुरू हुई. अदालत बैठी. और अब अदालत ने अपना फैसला भी सुना दिया. हम बात कर रहे हैं सिस्टर अभया मर्डर केस की, जिस पर आज अहम फैसला सुनाया गया है. क्या है मामला और क्या फैसला आया है, आपको डिटेल में बताएंगे बड़ी खबर में. देखिए वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement