वो 5 वजहें जिनके लिए 'छिछोरे' ज़रूर देखी ही जानी चाहिए
एक साथ दो टाइम ज़ोन में चलती फ़िल्म आपको अलग ही ज़ोन में ले जाती है.
Advertisement
बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी याद हैं? अगर याद हैं तो आपकी याददाश्त सुपर है और नहीं याद तो बादाम खाया करो बाबू भाई. ‘दंगल’ तो याद होगी. आमिर खान वाली. उसके डायरेक्टर थे नितेश तिवारी. ‘दंगल’ आई थी 2016 में. इसके बाद से अखाड़े में नहीं उतरे थे नितेश. अब ‘छिछोरे’ फ़िल्म से दोबारा ताल ठोंकी है. फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. साथ में है ‘फुकरे’ का ‘चूचा’ यानी वरुण शर्मा. और प्रतीक बब्बर ‘भी’ हैं.
Advertisement
Advertisement